Move to Jagran APP

मंत्री पद न‍हीं मिला तो BJP प्रदेश अध्‍यक्ष पर बिफरे ज्ञानू, कहा- CM नीतीश से सवाल तो PM मोदी से करेंगे शिकायत

भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्री पद की आस टूटने पर पार्टी अध्यक्ष डॉ जायसवाल को कठघरे में खड़ा किया। सीएम के प्रति भी नाराजगी जताई । अपनी जाति के लोगों को मंत्री बनाने का आरोप लगाया। हालांकि जायसवाल बोले यह परिवार का मामला तूल देने की जरूरत नहीं।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2021 01:25 PM (IST)Updated: Fri, 12 Feb 2021 07:30 AM (IST)
मंत्री पद न‍हीं मिला तो BJP प्रदेश अध्‍यक्ष पर बिफरे ज्ञानू, कहा- CM नीतीश से सवाल तो PM मोदी से करेंगे शिकायत
भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में कैबिनेट विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) के बाद भाजपा (BJP) के अंदर सियासत चरम पर है। पार्टी के बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (BJP MLA Gyanendra Singh Gyanu) ने प्रदेश नेतृत्व और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समर्पण दिवस पर ज्ञानू ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) पर सीधे-सीधे जातिवाद (casteism)  करने का आरोप मढ़ा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने दो उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) बनाए लेकिन सवर्ण समाज (Upper caste) के नेता को एक भी पद नहीं दिया। ज्ञानू ने कहा कि पैसा लेकर कई विधायकों को मंत्री बनाया गया है। साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध के कारण आपको मंत्री नहीं बनाया गया। इसपर सीएम नीतीश कुमार से मिलकर पूछेंगे कि आखिर उन्हें मेरे नाम पर क्या आपत्ति थी। मैं भाजपा का विधायक हूं या जदयू का?

loksabha election banner

अपनी ही जाति के लोगों को मंत्री बनाया

ज्ञानू ने कहा कि जब मैंने पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष को फोन किया तो उनका कहना था कि सीएम नीतीश कुमार आपको अपने मंत्रिमंडल में लेना नहीं चाहते थे। मैं इसकी शिकायत पीएम मोदी से करूंगा। आगे कहा कि बेतिया और मोतिहारी जिले से केवल अपनी ही जाति के लोगों को प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री क्यों बनाया इसका जवाब दें। अगर प्रदेश अध्यक्ष की बात कोई नहीं मानता है तो वह इस्तीफा दें।

नाराज विधायक प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

ज्ञानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पूरे मामले में शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हम पार्टी को बचाना चाहते हैं। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिहार में पार्टी की दुर्दशा से अवगत कराएंगे।

पार्टी के पास लिमिटेड सीट

उधर, ज्ञानू की नाराजगी को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा है, सबको मंत्री बनाना असंभव है। हमारे 74 विधायक हैं।  36 सदस्‍यीय मंत्रिमंडल में आधे मंत्री पद भी मिलें तो हमारे 18 विधायक ही मंत्री बन सकते हैं।

परिवार का मामला

ज्ञानू के मुखर होने के बाद भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब पहली बार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि हर कोई मंत्री बनना चाहता है लेकिन हकीकत यह है कि कुछ चुनिंदा लोगों को ही मंत्री बनाया जा सकता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि यह सब कुछ परिवार के अंदर का मामला है और इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.