Move to Jagran APP

गोपालगंज में दो जोन से होगी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की निगरानी, यहां देखें कहां बनाए गए एग्जाम सेंटर

Bihar Board News गोपालगंज के प्रत्येक चार परीक्षा केंद्र पर एक उड़नदस्ता टीम की भी तैनाती की गई है। जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी। 35 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 62219 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 05:43 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 05:43 PM (IST)
गोपालगंज में दो जोन से होगी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की निगरानी, यहां देखें कहां बनाए गए एग्जाम सेंटर
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की निगरानी गोपालगंज में दो जोन से की जाएगी। सांकतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज: आगामी 17 फरवरी से प्रारंभ हो रही बिहार विद्यालय समिति की मैट्रिक परीक्षा की दो जोन से निगरानी की जाएगी। परीक्षा को लेकर दोनों अनुमंडल में दो अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। अलावा इसके प्रत्येक चार परीक्षा केंद्र पर एक उड़नदस्ता टीम की भी तैनाती की गई है। जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी। 35 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 62,219 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। इनमें छात्रों की संख्या छात्राओं की अपेक्षा अधिक होगी। प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए जाने के साथ ही सभी केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। 

loksabha election banner

 मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को को लेकर जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने दिशानिर्देश जारी किया है। इसके तहत दोनों पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास कड़ी चौकसी रहेगी। अलावा इसके केंद्र के गेट पर ही तमाम परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। परीक्षा के दौरान कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शिक्षा विभाग ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध संसाधनों के हिसाब से ही परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। इस बार की परीक्षा में पांच फीट के बेंच पर दो परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अलावा इसके प्रत्येक चार केंद्र पर उडऩदस्ता टीम की तैनाती की करने के साथ ही प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं।

परीक्षा को लेकर तैनात किए जाएंगे 2000 वीक्षक

मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए इस बार बनाए जा रहे 35 परीक्षा केंद्रों पर करीब दो हजार वीक्षकों को तैनात किया जाएगा। वीक्षकों को परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त करने की दिशा में तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्य में पूर्ण रूप से गोपनीयता रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

  • -:- सदर अनुमंडल के परीक्षा केंद्र -:-
  • - महेंद्र महिला कालेज, गोपालगंज शहर
  • - कमला राय कालेज, गोपालगंज शहर
  • - वीएम इंटर कालेज, गोपालगंज शहर
  • - एसएस गल्र्स प्लस टू स्कूल, गोपालगंज शहर
  • - डीएवी प्लस टू स्कूल, गोपालगंज शहर
  • - एसएआरडी इवनिंग कालेज, गोपालगंज शहर
  • - बिहार विकास विद्यालय, गोपालगंज शहर
  • - सीबीएसई पब्लिक स्कूल जूनियर संकाय, गोपालगंज शहर
  • - डीपीएस स्कूल ,अरार मोड़, गोपालगंज शहर
  • - इब्राहिम मेमोरियल हाई स्कूल सासामूसा, कुचायकोट प्रखंड
  • - अपग्रेड हाई स्कूल सिरिसियां, कुचायकोट प्रखंड
  • - मुखीराम प्लस टू स्कूल, थावे प्रखंड
  • - टीचर ट्रेनिंग कालेज सह डायट, थावे प्रखंड
  • - महिला आईटीआई, थावे प्रखंड
  • - एमएम उर्दू प्लस टू स्कूल तुरकहां, गोपालगंज सदर प्रखंड
  • - निर्मला कैथोलिक स्कूल तिरबिरवां, गोपालगंज सदर प्रखंड
  • - अपग्रेड मिडिल स्कूल भितभेरवां, गोपालगंज सदर प्रखंड

-:- हथुआ अनुमंडल के परीक्षा केंद्र 

  • - गोपेश्वर कालेज, हथुआ शहर
  • - इंपीरियल पब्लिक स्कूल, हथुआ शहर
  • - डा. राजेन्द्र प्लस टू स्कूल, हथुआ शहर
  • - शिव प्रताप हाई स्कूल, हथुआ शहर
  • - आंबेडकर आवासीय विद्यालय, हथुआ शहर
  • - आदर्श कन्या मध्य विद्यालय, हथुआ शहर
  • - मध्य विद्यालय बरवां कपरपुरा, हथुआ शहर
  • - जेनेसिस पब्लिक स्कूल भैरोपट्टी, लाइन बाजार रोड, हथुआ
  • - मुकुल आईटीआई, हथुआ
  • - बापू मध्य विद्यालय, हथुआ
  • - अपग्रेड हाई सकूल, हथुआ
  • - अपग्रेड हाई स्कूल पिपरा, शिवटहल राय
  • - साहू जैन प्लस टू स्कूल, मीरगंज शहर
  • - साहू जैन बालिका स्कूल,मीरगंज शहर
  • - एसएस पब्लिक स्कूल ,मीरगंज शहर
  • - सेंट फ्रांसिस स्कूल , मीरगंज शहर
  • - प्रकाश आईटीआई,मीरगंज शहर 
  • - इस्लामिया उर्दू एकेडमी, मीरगंज 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.