Move to Jagran APP

BSEB, Bihar Board 12th Result 2020: बिहार इंटरमीडिएट में 80.44% परीक्षार्थी सफल, ऐसे रिजल्‍ट करें चेक

BSEB Bihar Board Intermediate Result 2020 released बिहार इंटरमीडिएट 2020 का रिजल्‍ट जारी हो गया। तीनों संकाय 80.44 परसेंट परीक्षार्थियों ने बाजी मारी।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Tue, 24 Mar 2020 06:16 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 04:21 PM (IST)
BSEB, Bihar Board 12th Result 2020: बिहार इंटरमीडिएट में 80.44% परीक्षार्थी सफल, ऐसे रिजल्‍ट करें चेक
BSEB, Bihar Board 12th Result 2020: बिहार इंटरमीडिएट में 80.44% परीक्षार्थी सफल, ऐसे रिजल्‍ट करें चेक

पटना, जेएनएन। BSEB, Bihar Board 12th Result 2020: बिहार इंटरमीडिएट 2020 का रिजल्‍ट मंगलवार की शाम जारी कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया। इसमें तीनों संकायों में 80.44 परसेंट परीक्षार्थियों ने बाजी मारी। साइंस व आर्ट्स में छात्राओं ने बाजी मारी तो कॉमर्स में छात्र व छात्रा संयुक्‍त रूप से बने टॉपर। बता दें कि पिछले साल 79.76 परसेंट परीक्षार्थी सफल हुए थे।

loksabha election banner

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने देश में सबसे पहले महज 43 दिनों में इंटर का रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को जारी रिजल्ट में 80.44 परसेंट परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। 95.2 परसेंट अंक प्राप्त कर तीनों ही संकाय में लड़कियां टॉपर रहीं।  

साइंस संकाय में नेहा कुमारी 95.2 परसेंट (कुल 476) अंक लाकर टॉपर बनी हैं, जबकि आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने 94.80 परसेंट (कुल 474 अंक) लाकर टॉपर बनीं। वहीं कॉमर्स संकाय में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी संयुक्‍त रूप से टॉपर बने। दोनों को 95.2 परसेंट (कुल 476 अंक) आए हैं। वहीं आर्ट्स में पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन की छात्रा पूजा कुमारी ने पूरे बिहार में चौथा स्थान हासिल किया है। उसे 465 अंक हासिल हुए हैं। इधर समस्तीपुर के रोसड़ा की अंकिता ने साइंस में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उसे 470 अंक मिले हैं।  

इंटर की परीक्षा में इस वर्ष 12, 04, 834 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 6, 56,301 छात्र एवं 5, 48,533 छात्राएं थीं। इसमें 4, 43, 284 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 4,69,439 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 56,115 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की है। 

इंटर साइंस की वार्षिक परीक्षा में कुल 5,05,476 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 2,24,971 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 1,62,471 परीक्षा र्थी द्वितीय श्रेणी एवं 3,601 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। साइंस संकाय में 77.39 परसेंट परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। 

इसी तरह, कॉमर्स संकाय में 71,004 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 66,215 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वाणिज्य में 93.36 परसेंट परीक्षार्थी सफल रहे हैं। आर्ट्स संकाय में 6,28,363 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 5, 11,745 परीक्षार्थी सफल रहे हैं। आर्ट्स में कुल 81.44 परसेंट परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

बता दें कि पिछले साल रिकॉर्ड समय मार्च के अंतिम सप्‍ताह में इंटरमीडिएट के रिजल्‍ट को जारी किया गया था, लेकिन इस बार तो कई तरह की मुसीबतों के बाद भी इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट मार्च के तीसरे सप्‍ताह में ही जारी कर दिया गया। इस बार कोरोना वायरस को लेकर बिहार में लॉकडाउन चल रहा है। वहीं, मूल्‍यांकन के समय शिक्षकों की हड़ताल भी जारी थी। ऐसे में समय में बिहार बोर्ड के लिए समय पर रिजल्‍ट जारी करना चुनौती बन गया था, लेकिन बिहार बोर्ड ने इस बार तो समय से पहले ही रिजल्‍ट को जारी कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।   

BSEB 12th Science Result 2020 एेस करें चेक

Step 1: सबसे पहले आप बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

Step 2:  दिए गए लिंक पर क्लिक करें Bihar 12th Result 2020

Step 3: अपने admit card / roll number और मांगी जा रहीं सारी जानकारियां डालें।

Step 4:  submit button पर क्लिक करें।

Step 5: आपका BSEB Intermediate Result 2020 स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

Step 6: आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के तीनों संकाय की परीक्षा फरवरी के पहले पखवारे में ली थी। परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हुई थी आैर 13 फरवरी को इसका समापन हुआ था। इस बार 12 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत की थी। पूरे बिहार में 1283 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं राजधानी पटना में कुल 82 केंद्र बनाए गए थे। खास बात कि परीक्षा में ओएमआर सीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर भी थी।  

इंटरमीडिएट परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती हुई थी। वहीं, 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तैनात किए गए थे। हालांकि, मूल्‍यांकन में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल की वजह से थोड़ी परेशानी हुई थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.