Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election 2020 : जदयू और लोजपा में बढ़ी तल्‍खी, जदयू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी ने दिया यह बड़ा बयान

Bihar Assembly Election 2020 केसी त्‍यागी ने कहा जदयू का लोजपा से कभी गठबंधन नहीं रहा है। लोजपा एनडीए में रहते हुए सरकार के खिलाफ राजद की मदद कर रही है।

By Sumita JaswalEdited By: Published: Tue, 08 Sep 2020 01:43 PM (IST)Updated: Tue, 08 Sep 2020 09:17 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020 : जदयू और लोजपा में बढ़ी तल्‍खी, जदयू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता केसी  त्‍यागी ने दिया यह बड़ा बयान
Bihar Assembly Election 2020 : जदयू और लोजपा में बढ़ी तल्‍खी, जदयू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी ने दिया यह बड़ा बयान

  पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance)  के दो घटक दलों जदयू  (JDU) और लोजपा (LJP) के बीच लगातार तल्‍खी बढ़ती जा रही है। सोमवार को नई दिल्ली में संसदीय दल की बैठक में भी लोजपा नेताओं के रुख में कोई बदलाव नहीं दिखा। विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात भी उठी। हालांकि कोई फैसला तो नहीं हुआ लेकिन इसी दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का दिया गया बयान दोनों पार्टियों के बीच के बिगड़ते रिश्ते का संकेत जरूर दे गया।

loksabha election banner

जदयू का संकेत , लोजपा के साथ गठजोड़ नहीं चाहता

केसी त्‍यागी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि राजग में शामिल दलों को नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकारना पड़ेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार में नेतृत्व में ही लडऩे की घोषणा कर चुके हैं। जदयू का भाजपा से बिहार और समय-समय पर दूसरे प्रदेशों में भी गठबंधन रहा है। लोजपा के साथ जदयू का कभी गठबंधन नहीं रहा है। 2005, 2010 और 2015 के  विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने संकेत दिया कि जदयू लोजपा के साथ इस बार भी कोई गठजोड़ नहीं चाहता है।

चिराग विपक्ष को सीएम के खिलाफ तर्को की कमान दे रहे

जदयू नेता केसी त्‍यागी ने कहा है कि लोजपा का यह कहना कि नीतीश कुमार की जगह किसी दूसरे को मुख्‍यमंत्री प्रोजेक्‍ट कर चुनाव लड़ा जाए , यह गलत है। यह सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय की अवहेलना है। उन्‍होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए में रहते हुए राजद को सरकार के खिलाफ तर्को की कमान दे रहे हैं। एनडीए में रहते हुए मुख्‍यमंत्री के खिलाफ इस तरह का बयान देना उचित नहीं है।

इस बीच लोजपा सूत्रों ने भी स्पष्ट किया कि जदयू की अगर ऐसी मंशा है तो लोजपा को भी उनके खिलाफ प्रत्याशी उतारने चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.