Move to Jagran APP

बिहार में नीतीश की शराबबंदी पर बीजेपी सांसद की बड़ी बात- पुलिस संरक्षण में बिकती शराब, थाने दलालों के अड्डे

बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर हैं लेकिन एनकी सरकार में ही सहयोगी बीजेपी के सांसद सुशील कुमार सिंह ने इसके खिलाफ बयाद दिया है। उन्‍होंने पुलिस संरक्षण में शराब की बिक्री तथा थानों के दलालों के अड्डे बनने के आरोप लगाए हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 01:48 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 05:12 PM (IST)
बिहार में नीतीश की शराबबंदी पर बीजेपी सांसद की बड़ी बात- पुलिस संरक्षण में बिकती शराब, थाने दलालों के अड्डे
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल तस्‍वीर।

पटना/ औरंगाबाद, जागरण टीम। बिहार में शराबबंदी (Prohibition) फेल है, यह मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से उठी है। बिहार के औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (BJP MP Sushil Kumar Singh) के अनुसार बिहार में शराबबंदी के बावजूद पुलिस सरंक्षण में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है। हालांकि, बीजेपी सांसद के आरोपों पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने सरकार का बचाव भी किया है।

prime article banner

सांसद के नेतृत्व में थाना पर बीजेपी का धरना

पुलिस पर शराबबंदी कानून के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में बीजेपी ने थाना पर धरना दिया। बीजेपी ने पुलिस पर सरकार को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि थाने दलालों के अड्डे बन गए हैं और पुलिस खुलेआम शराब बिक्री को संरक्षण दे रही है। दिखावे के लिए कानून का डंडा केवल कमजोरों पर चलाया जाता है। 

बीजेपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर भड़के एमपी

दरअसल, मामला औरंगाबाद के रफीगंज के बीजेपी कार्यकर्ता शिवनारायण साव की पुलिस पिटाई का है। पुलिस ने सड़क जाम करने तथा शराब पीने के आरोप में बीजेपी कार्यकर्ता शिवनारायण साव, गुडडू चौधरी तथा देवनन्दन राम को गिरफ्तार किया। उन्‍हें देर रात थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया। सांसद इसी घटना के विरोध में धरना पर बैठे थे। धरना के दौरान शिवनारायण साव ने अपने बदन पर पुलिस पिटाई से लगे जख्‍मों के निशान भी दिखाए।

नीतीश की पुलिस नकारा, बिकवाती है शराब

धरना के दौरान सांसद ने कहा कि जिसे गिरफ्तार किया गया, उसने कभी शराब नहीं पी, लेकिन आश्‍चर्यजनक रूप से डॉक्टर ने भी बगैर ब्रेथ एनेलाइजर के शराब पीने की पुष्टि कर दी। सांसद ने नीतीश सरकार की पुलिस को नकारा और घूसखोर करार दिया तथा कहा कि थाना प्रभारी क्षेत्र में शराब बेचवाते हैं।

आरोपों की हो रही जांच, करेंगे कार्रवाई: एसपी

इस मामले में औरंंगाबाद के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि सांसद ने जो मेमोरेंडम दिया है, उसके आाधार पर जांच एसडीपीओ कर रहे हैं। उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद कानून-सम्‍मत कार्रवाई की जाएगी।

अपने ही सांसद के खिलाफ उतरे बीजेपी नेता

खास बात यह है कि इस मामले में बीजेपी सांसद के खिलाफ बीजेपी के दूसरे नेता व पूर्व मंत्री खड़े दिखे। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रामाधार सिंह ने सत्ताधारी दल के नेता को क्या करना चाहिए यह सीख सांसद को दी। साथ ही उनपर गत विधानसभा चुनाव में पैसा बांटने का आरोप लगाया। मामले में पुलिस का पक्ष लेते हुए कहा कि किसी ईमानदार छवि के पुलिस अधिकारी का सत्ताधारी ने तो तबादला करा सकते हैं और न ही निलंबित।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.