Move to Jagran APP

पटना नगर निगम की पहल: अब गूगल पर सर्च कीजिए ये स्‍वच्‍छ मॉड्यूलर टॉयलेट्स, मुफ्त कीजिए इस्‍तेमाल

पटना में 52 स्थानों पर बनाए गए 164 मॉड्यूलर टॉयलेट्स स्‍वच्‍छता का संदेश दे रहे हैं। खास बात यह है कि इन्‍हें गूगल पर टॉयलेट लोकेटर ऐप के माध्‍यम से सर्च किया जा सकता है। ये फ्री भी हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 02:40 PM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 02:40 PM (IST)
पटना नगर निगम की  पहल: अब गूगल पर सर्च कीजिए ये स्‍वच्‍छ मॉड्यूलर टॉयलेट्स, मुफ्त कीजिए इस्‍तेमाल
पटना के स्‍वच्‍छ मॉड्यूलर टॉयलेट्स। तस्‍वीर: जागरण।

पटना, जागरण संवाददाता। पटना की सड़कों पर अगर आपको टॉयलेट के लिए जाना है तो परेशान न हों। यहां के टॉयलेट्स अब गूगल पर सर्च किए जा सकते हैं। साथ ही इन्‍हें फ्री भी कर दिया गया है। पटना नगर निगम ने 52 स्थानों पर ऐसे 164 मॉड्यूलर टॉयलेट्स का संचालन शुरू कर दिया है। पटनावासी इनका इस्तेमाल भी करने लगे हैं। इनकी देख-रेख एवं संचालन का भार सुलभ इंटरनेशनल को दिया गया है। इनके अलावा सार्वजनिक शौचालयों के संचालन एवं रख रखाव की जिम्मेदारी वार्ड स्तर पर स्वयं सहायता समूह को दी गई है। सभी शौचालयों का रेनोवेशन कार्य भी पूर्ण हो गया है। उनकी दीवारें स्वच्छता के संदेश दे रहीं हैं।

loksabha election banner

दो वर्ष पहले किया गया था निर्माण, फिर किए गए चालू

पटना में मॉड्यूलर टॉयलेट्स का निर्माण दो वर्ष पहले किया गया था। अधिकांश से फ्लश, सीट, नल आदि गायब हो जाने एवं पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वे कारगर नहीं हो पाए थे। अब रेनोवेशन एवं संचालन की व्यवस्था होने के पश्चात उन्‍हें आम जन के उपयोग लिए फिर चालू कर दिया गया है। आगे और 36 शौचालयों की मरम्मत को पूर्ण कराकर उनके शीघ्र संचालन की तैयारी की जा रही है।

पटना नगर निगम ने सभी  शौचालयों की दावारें नीले रंग का बयाना है। इससे आम जन के लिए नजदीकी शौचालय की पहचान करना आसान होगा। साथ ही स्वच्छता की थीम पर खूबसूरत चित्रकारी भी करायी गई है। पटना नगर निगम के इस ब्लू टॉयलेट कैंपेन को आम जन की अनुकूल प्रतिक्रिया मिल रही है।

टॉयलेट लोकेटर ऐप से लें जानकारी

पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि आम लोगों को भी स्‍वच्‍छता को लेकर गंभीर होना पड़ेगा। कोई सड़क किनारे गंदगी करते दिखे तो उसे फौरन टोकें और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की सलाह दें। लोग गूगल टॉयलेट लोकेटर ऐप से शौचालय की जानकारी ले सकते हैं। आम जन किसी भी पेट्रोल पंप, मार्केट कॉम्लेक्स, मॉल, रेस्टोरेंट आदि में नि:शुल्क शौचालय का उपयोग कर सकते हैं।

गूगल पर सर्च किए जा सकते हैं ये शौचालय

पटना सिटी अंचल

मंगल तालाब के पास, चौक शिकारपुर सब्जी मंडी, मरूफगंज बड़ी देवी स्थान, मालसलामी पुलिस स्टेशन, पिंड मदरिया नहर पर, मंगल अखारा काली स्थान।

अजीमाबाद अंचल

गायघाट बिजली ऑफिस के पास, गायघाट पुल के नीचे, गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के सामने, मीना बाजार निगम ऑफिस के पीछे, एनएमसीएच (नेत्र विभाग के पास), एनएमसीएच (कैंटीन के पास) डीलक्स टॉयलेट, सिविल कोर्ट।

बांकीपुर अंचल

पीएमसीएच डीलक्स टॉयलेट, सैदपुर नहर गोलंबर के पास, बहादुरपुर बाजार समिति के नजदीक, रामपुर संप हाउस के पास, दिनकर अतिथिशाला लोहानीपुर, नाला रोड पंजाब नेशनल बैंक के पास, अशोक राजपथ कॉन्वेंंट रोड, साहित्य सम्मेलन भवन के नजदीक, पीरमुहानी सॢवस लेन दरियापुर, पटना कॉलेज के पास, मैकडॉवेल चौक के पास, बांकीपुर पोस्ट ऑफिस, खजूरबन्ना ऑयल डीपो, बकरी मंडी, रेलवे स्टेशन राजेंद्र नगर रोड-10, राजेंद्र नगर पुल के नीचे, सैदपुर नहर नंदनगर गांव, भंवर पोखर के पास, बाजार समिति गेट के पास, नया गांव बारी पथ।

पाटलिपुत्र अंचल

पुलिस लाइन स्लम (चीना कोठी), दीघा कबड्डी ग्राउंड, न्यू पुलिस लाइन, बोरिंग कनाल रोड पंचमुखी मंदिर के पास, बिहार स्टेट एजुकेशन बोर्ड ऑफिस के पास, रेड क्रॉस सोसाइटी के पास, राजापुर पुल के पास, दीघा पाटीपुल, छज्जुबाग स्लम, दीघा गेट नंबर 31 के पास।

नूतन राजधानी अंचल

कारगिल चौक गांधी मैदान, सुभाष पार्क (पूर्वी गांधी मैदान), कमला नेहरू नगर, कौशल नगर पोलो रोड, गर्दनीबाग स्टेडियम, नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के पास, बाकरगंज नाला (सदर ब्लॉक के पीछे), चितकोहरा टमटम पड़ाव, चितकोहरा बाजार, हाईकोर्ट पूर्वी गेट, आर-ब्लॉक चौराहा, अमरनाथ रोड अदालतगंज,  बोरिंग रोड चौराहा, चिरैयाटांड उपरी पुल (एग्जीबिशन रोड की तरफ), मीठापुर सब्जी मंडी।  

कंकड़बाग अंचल

चिरैयाटांड पुल के नीचे, मीठापुर बस स्टैंड गेट नंबर-1, बस स्टैंड गेट नंबर-2, बस स्टैंड गेट नंबर-3, मलाही पकड़ी शिव मंदिर, लोहिया नगर विकलांग भवन के सामने डीलक्स शौचालय, लोहिया नगर विकलांग भवन के सामने सामुदायिक शौचालय, मलाही पकड़ी चौक के पास, मुन्ना चक बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, सब्जी मंडी राजेंद्र पुल के नीचे, ट्रांसपोर्ट नगर (पूर्वी), ट्रांसपोर्ट नगर (पश्चिमी), ट्रांसपोर्ट नगर (परिवहन निगम)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.