Move to Jagran APP

बिहार विधानसभा में स्‍पीकर की बड़ी घोषणा- अब लोकसभा की तर्ज पर चुने जाएंगे उत्कृष्ट विधायक

Bihar Assembly Budget Session बिहार विधानसभा में शुक्रवार को स्‍पीकर की लोकसभा की तर्ज पर उत्कृष्ट विधायक के चयन की घोषणा की। माना जा रहा है कि इससे सदन में आरोप प्रत्यारोप व हंगामा की संस्कृति पर लगाम लगेगी तथा बेहतर काम होगा।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 19 Mar 2021 12:51 PM (IST)Updated: Sat, 20 Mar 2021 06:07 AM (IST)
बिहार विधानसभा में स्‍पीकर की बड़ी घोषणा- अब लोकसभा की तर्ज पर चुने जाएंगे उत्कृष्ट विधायक
बिहार विधानसभा के स्‍पीकर विजय कुमार चौधरी। फाइल तस्‍वीर।

पटना, स्‍टेट ब्‍यूरो। Bihar Assembly Budget Session बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में इन दिनों जारी हंगामा व आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच एक अच्‍छी खबर (Good News) आई है। विधानसभा में सकारात्मक विमर्श के स्तर एवं कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए प्रत्येक साल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक विधायक (MLA) को सम्मानित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने विधानसभा में शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

loksabha election banner

लोकसभा की तरह विधानसभा में भी चुने जाएंगे उत्‍कृष्‍ट विधायक

बिहार विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल (Question Hour) के दौरान विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि लोकसभा (Lok Sabha) में उत्कृष्ट सांसद (MP) चुने जाने की परिपाटी रही है, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होता है। जरूरी है कि हम सकारात्मक विमर्श (Positive Discussion) के लिए सदस्यों को प्रेरित-प्रोत्साहित करें। सकारात्मक विमर्श के स्तर एवं कार्यप्रणाली में सुधार के लिए हर साल एक विधायक को सम्मानित किया जाएगा। विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि उत्‍कृष्‍ट विधायक का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।

सदन में हल्ला-हंगामा की संस्कृति पर लगाम लगने की उम्‍मीद

दरअसल हाल के वर्षों में सत्र के दौरान सदन में हल्ला-हंगामा (Hungama) की संस्कृति बढ़ती जा रही है। इस दौरान विधायी कार्य प्रभावित होता है और सदन (House) की प्रतिष्ठा पर भी आंच आती है। बिहार विधानसभा के जारी सत्र में भी हंगामा के दौरान कई ऐसे पल आए है, जब मर्यादा तार-तार होती दिखी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) के मंत्री बनने की योग्‍यता पर सवाल कर बवाल कर खड़ा दिया। मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने विधानसभा अध्‍यक्ष को ही अमर्यादित तरीके से संबोधित कर दिया, जिसके लिए बाद में उन्‍हें माफी मांगनी पड़ी। इस घटना के कारण सदन की कार्यवाही घंटों ठप रही। उम्‍मीद की जा रही है कि उत्‍कृष्‍ट विधायक चुने जाने की चाह विधायकों को अपने व्‍यवहार को संयमित रखने के लिए प्रेरित करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.