Move to Jagran APP

बरेली के मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा- हॉस्‍टल में अचानक लगी आग, जिंदा जल गई बिहार की छात्रा

यूपी के बरेली स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में बिहार की एक छात्रा की जिंदा जलकर मौत हो गई। दुर्घटना में एक और छात्रा बुरी तरह झुलस गई है।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 01:01 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 11:49 PM (IST)
बरेली के मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा- हॉस्‍टल में अचानक लगी आग, जिंदा जल गई बिहार की छात्रा
बरेली के मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा- हॉस्‍टल में अचानक लगी आग, जिंदा जल गई बिहार की छात्रा

पटना/ बरेली [जागरण टीम]। उत्‍तर प्रदेश (UP) के बरेली में पटना की एक मेडिकल छात्रा (Medical Student) जिंदा जल गई। मृतक छात्रा बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज  (SRMS Medical College) में एमबीबीएस की इंटर्न (MBBS Intern) थी। दुर्घटना उसके गर्ल्स पीजी हॉस्टल (PG Girls Hostel) में आधी रात को आग लगने के कारण हुई। उसके साथ उसकी रूम मेट भी बुरी तरह झुलस गई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

loksabha election banner

आग में जिंदा जल गई एक छात्रा, दूसरी बुरी तरह झुलसी

जानकारी के अनुसार बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में सुबह के पहले करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। आग एमबीबीएस इंटर्न की छात्रा  सुकीर्ति शर्मा (Sukirti Sharma) व रितिका (Ritika) के कमरे में लगी। दुर्घटना में जबतक सुकीर्ति व रितिका संभलतीं, देर हो चुकी थी। सुकीर्ति की वहीं जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि, रितिका बुरी तरह झुलस गई हैं।

पटना की रहने वाली है मृतक एमबीबीएस इंटर्न

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्न रही सुकीर्ति पटना के एसके पुरी स्थित सहजानन्द पथ नार्थ की रहने वाली थी। उसके पिता नाम सूरज शर्मा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक छात्रा के पटना स्थित घर पर माहौल गमगीन है।

दुर्घटना के कारणों को लेकर कयास जारी, जांच शुरू

दुर्घटना कैसे हुई, यह फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं है। हालांकि, इस संबंध में कयास लगाया जा रहा है कि दोनों छात्राएं अपने कमरे में हीटर ऑन कर सो गईं होंगी, जिससे आग लग गई होगी। वैसे, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

कॉलेज प्रबंधन ने स्‍वजनों को दी घटना की जानकारी

इस बीच एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन देव मूर्ति तथा प्रशासनिक डायरेक्टर आदित्यमूर्ति ने घटना की जानकारी ली है। छात्राओं के स्‍वजनों को घटना से अवगत कराया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.