Move to Jagran APP

खेसारी और अक्षरा ने तोड़ा दिल तो काजल राघवानी ने पटना में किया कमाल, होली के गीतों पर खूब लगे ठुमके

काजल राघवानी ने किया धमाल जब खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने मजबूरियों के चलते पटना के लोगों का दिल तोड़ दिया। होली से पहले भोजपुरी के इन तीन सुपर स्‍टार का आगमन एक साथ पटना में हुआ।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 08:22 AM (IST)Updated: Tue, 23 Mar 2021 02:43 PM (IST)
खेसारी और अक्षरा ने तोड़ा दिल तो काजल राघवानी ने पटना में किया कमाल, होली के गीतों पर खूब लगे ठुमके
पटना के नजदीक दानापुर में भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने मचाया धमाल। जागरण

दानापुर (पटना), संवाद सहयोगी। Bhojpuri Cinema: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भोजपुरी सिनेमा और गानों के प्रेमियों के लिए रविवार का दिन खास रहा। पटना के नजदीक फतुहा (Fatuha) में भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का कार्यक्रम आखिरी समय में स्‍थगित करने से लोगों को निराशा हुई तो दानापुर में भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghvani) ने अपना वादा पूरा किया और जमकर धमाल मचाया। राजधानी पटना से सटे दानापुर-खगौल मार्ग पर स्थित एक्‍वा पार्क में काजल ने अपने ठुमकों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। होली से ठीक पहले आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खूब उत्‍साह देखने को मिला।

loksabha election banner

पागल बनइबे का रे पतरकी... पर खूब झूमे लोग

पागल बनइबे का रे पतरकी... समेत भोजपुरी गीत पर नृत्य  प्रस्तुत कर भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने लोगो को झुमाकर रख दिया। रविवार को नगर के खगौल रोड स्थित एक्वा वाटर पार्क में सोलबीट एंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित रंग दे डिस्को होली कार्यक्रम में ये नजारा दिखा। कार्यक्रम में अभिनेत्री काजल राघवानी ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी गीत के होली गीत ऐसा शमां बांधा कि दर्शक मंत्रगुग्ध हो गये। लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट रह-रह कर गूंजती रही।

ये भी पढ़ें, खेसारी लाल यादव पटना में बीच रास्‍ते से भागे, अक्षरा सिंह ने तोड़ा वादा

पानी के फव्‍वारों के बीच खूब जमा होली का रंग

वाटर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कोई पानी के फव्वारों के बीच तो कोई ऐसे ही गीत-संगीत व नृत्य का लुत्फ उठाते रहे। युवाओं की टोली गीत एवं नृत्य पर थिरकते रही। कार्यक्रम में शिवम सिह एवं पंकज देवेन ठाकुर ने भी अपने गीतों से लोगों को झूमा कर रख दिया। बीच-बीच में डांस ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अमर राज सक्सेना एवं शैली मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रत्नेश कुमार अभिषेक कुमार शालिनी सिन्हा  गीताली सिंह लगी रहीं। होली के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुत्‍फ उठाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.