Move to Jagran APP

Bharat Bandh: 23 फरवरी के भारत बंद को बिहार में महागठबंधन ने दिया समर्थन, भीम आर्मी ने किया है आह्वान

23 फरवरी को भारत बंद है। भीम आर्मी ने इसका आह्वान किया है। भारत बंद को बिहार में महागठबंधन ने पूरा समर्थन दिया है। महागठबंधन में शामिल घटक दल समर्थन की घोषणा की है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 06:43 PM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 06:52 PM (IST)
Bharat Bandh: 23 फरवरी के भारत बंद को बिहार में महागठबंधन ने दिया समर्थन, भीम आर्मी ने किया है आह्वान
Bharat Bandh: 23 फरवरी के भारत बंद को बिहार में महागठबंधन ने दिया समर्थन, भीम आर्मी ने किया है आह्वान

पटना, जेएनएन। 23 फरवरी को भारत बंद है। भीम आर्मी ने इसका आह्वान किया है। भारत बंद को बिहार में महागठबंधन ने पूरा समर्थन दिया है। महागठबंधन में शामिल घटक दल समर्थन की घोषणा की है। इतना ही नहीं, हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेताओं ने भारत बंद के दौरान बिहार के जिलों में सड़कों पर उतरने की बात कही है। वहीं, राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद), राष्‍ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) व विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) ने भी बंद को समर्थन देने की बात कही है और कहा है कि भारत बंद का बिहार में व्‍यापक असर रहेगा।  

loksabha election banner

राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे पोस्‍ट भी किया है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा है- 'भीम आर्मी और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा दिनांक 23 फ़रवरी को आरक्षण और संविधान बचाने के जिन उद्देश्यों को लेकर भारत बंद किया है, राजद उसका समर्थन करता है। पटना में 23 फ़रवरी को पटना ज़िला के वेटनरी कॉलेज मैदान से राजद की बेरोज़गारी हटाओ यात्रा का एक विशाल जनसभा से शुभारंभ होगा।' इस ट्वीट के साथ राजद के कार्यालय सचिव चंद्रशेखर सिंह के हस्‍ताक्षर से जारी बयान को भी टैग किया गया है। 

इसी तरह, राष्‍ट्रीय लोकसमता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी भारत बंद का खुलकर समर्थन किया है। इसे लेकर पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया है। उपेंद्र कुशवाहा ने इस ट्वीट को लाइक किया है। रालोसपा ने अपने ट्वीट में कहा है- 'आगामी 23 फरवरी को भीम आर्मी, भारत एकता मिशन व अन्य संगठनों द्वारा संविधान और आरक्षण के साथ छेड़छाड़ एवं सीएए, एनआरसी के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है। रालोसपा इस बंद का पुरजोर समर्थन करती है। पार्टी की तरफ से अहम भागीदारी रहेगी।'  

इसी तरह, बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने भी भारत बंद का बिहार में समर्थन किया है। उन्‍होंने शुक्रवार को किए गए अपने ट्वीट में कहा है कि भीम आर्मी द्वारा दिनांक 23 फ़रवरी को आरक्षण और संविधान बचाने के जिन उद्देश्यों को लेकर भारत बंद किया है, HAM पार्टी उसका समर्थन करती है। दूसरी ओर, हम के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने कहा कि आगामी 23 फ़रवरी को आरक्षण NCR NPR और CAA जैसे मुद्दों को लेकर भीम आर्मी द्वारा आयोजित भारत बंद में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे। उन्‍होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लगातार संविधान के साथ छेड़-छाड़ किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समाज के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने का काम करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों एवं नेताओं को बंद में शामिल होने का निर्देश दिया ।

  उधर, भारत एकता मिशन व अन्य संगठनों द्वारा 23 फरवरी को बुलाए गए भारत बंद का वीआईपी ने समर्थन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि भारत बंद में पार्टी की पूरे बिहार में सक्रिय भागीदारी रहेगी। पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर बंद में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि आरक्षण के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ बिलकुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। आरक्षण समाप्त कर कोई पिछड़े, अतिपछड़े, दलित, महादलित, शोषित व वंचित वर्ग के लोगों का हक मारने का प्रयास करेगा, तो उनके समाज को तोड़ने वाले मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जायेगा। सहनी ने यह भी कहा कि हमें CAA, NPR तथा NRC नहीं, बल्कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आमजनों का जीवन-यापन लगातार मुश्किल होता जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.