Move to Jagran APP

Bihar Politics: भक्‍त के हाथ अब चिराग के साथ, कुनबा सहेजने पटना पहुंचे तो दिखा गए हमदर्दी

लोजपा में टूट के बाद बिहार कांग्रेस का कुनबा बिखरने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के बहाने पार्टी विधायकों की नब्ज टटोलने में जुटे भक्त चरण दास।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sun, 20 Jun 2021 01:07 PM (IST)Updated: Sun, 20 Jun 2021 01:07 PM (IST)
Bihar Politics: भक्‍त के हाथ अब चिराग के साथ, कुनबा सहेजने पटना पहुंचे तो दिखा गए हमदर्दी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी व बिहार प्रभारी भक्‍त चरण दास। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में सांसदों के मामले में तीसरे बड़े दल लोजपा में टूट (Split in LJP) के बाद कई पार्टियों की नींद उड़ गई है। सभी अपने-अपने कुनबे को सहेजने में जुटे हैं। इस बीच बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bihar Congress In charge Bhakta Charan Das) शनिवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  का जन्मदिन (Rahul Gandhi Birthday)  मनाने के बहाने पटना पहुंच गए। दास इसी बहाने ही पार्टी विधायकों का नब्ज टटोलने में जुट गए हैं। हालांकि दास ने कहा कि पार्टी में कोई टूट या असंतोष जैसी बात नहीं है। सभी विधायक और पार्टी एकजुट हैं। आने वाले समय में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में अहम बैठक होगी। इसमें वे अपनी राय देंगे, फिर आगे के फैसले उसी आधार पर लिए जाएंगे।

loksabha election banner

कांग्रेस विधायकों में कोई असंतोष नहीं 

उन्होंने विभिन्न दलों के नेताओं और मंत्रियों का उदाहरण देकर दो टूक कहा कि कांग्रेस विधायकों की टूट की बात बेकार और बेबुनियाद है। कांग्रेस आने वाले समय में और ज्यादा मजबूत होने वाली है। पार्टी में कहीं कोई असंतोष नहीं है। 

लालच में चिराग का साथ छोड़ गए हैं सांसद 

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के बारे में पूछे जाने पर भक्त चरण दास ने कहा कि वे बेहतर भविष्य के लिए बेहतर निर्णय लें। कांग्रेस दलित-पिछड़ों का समर्थन करने में विश्वास रखती हैं। अगर कोई आना चाहे तो कांग्रेस में उसका स्वागत है। वहीं, लोजपा में टूट को लेकर भक्त चरण दास ने कहा कि सांसद लालच में चिराग को छोड़कर गए हैं। सांसदों ने जनता के वोट की अहमियत को नहीं समझा। सांसदों का यह अच्छा राजनीतिक निर्णय नहीं है। दास ने कहा कि चिराग को कमजोर समझने की भूल की जा रही है। जिन सांसदों ने चिराग का साथ छोड़ा है उन्‍हें दलितों का वोट नहीं मिलेगा। इधर कांग्रेस के एक वरिष्‍ठ नेता ने दावा किया है कि अगले लोकसभा चुनाव में देा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यही हाल 2025 के चुनाव में बिहार में होगा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस अटूट है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.