Move to Jagran APP

बीएड एंट्रेंस टेस्ट आज, फुल शर्ट, कुर्ती और जूते पहनने पर प्रवेश नहीं

रविवार को पहली बार आयोजित हो रहे बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट में पूरी बाजू के कपड़े एवं जूते पहनकर आने की अनुमति नहीं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Jul 2018 08:50 PM (IST)Updated: Sat, 14 Jul 2018 08:50 PM (IST)
बीएड एंट्रेंस टेस्ट आज, फुल शर्ट, कुर्ती और जूते पहनने पर प्रवेश नहीं
बीएड एंट्रेंस टेस्ट आज, फुल शर्ट, कुर्ती और जूते पहनने पर प्रवेश नहीं

पटना । रविवार को पहली बार आयोजित हो रहे बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा) में प्रदेश के 90350 परीक्षार्थी शामिल होंगे। छात्रों को फुल शर्ट और छात्राओं को फुल कुर्ती और जूते में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। छात्र हाफ शर्ट और चप्पल तथा छात्राएं हाफ कुर्ती व सैंडल पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगी। इस संबंध में राज्य नोडल पदाधिकारी सह नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसपी सिन्हा ने सूचना जारी कर दी है।

loksabha election banner

15 जुलाई को होने वाली परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इसके लिए प्रदेशभर में कुल 122 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अकेले पटना में सबसे ज्यादा 56 केंद्र हैं। सुबह नौ बजे से 11 बजे एवं दोपहर तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित होगी। सुबह रेगुलर मोड तथा दोपहर में दूरस्थ मोड में बीएड की पढ़ाई के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह की परीक्षा में 8.50 और दोपहर में 2.50 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति छात्रों को नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, कैमरा या इलेक्ट्रॉनिक गजट या घड़ी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

-----

: जिला - परीक्षा केंद्र - परीक्षार्थी :

पटना 56 - 46518

मधेपुरा 03 - 2355

सहरसा 02 - 1394

मुजफ्फरपुर 09 - 6674

छपरा 06 - 2393

दरभंगा 20 - 13164

मुंगेर 05 - 2782

पूर्णिया 8 - 4979

भागलपुर 8 - 5173

आरा 5 - 3973


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.