बिहार के मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए आज से कराएं रजिस्ट्रेशन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
Bihar Medical Admission Schedule बीसीईसीईबी ने राज्य के मेडिकल कालेजों वेटेनरी कालेज एवं डेंटल कालेजों में नामांकन के लिए काउंसिलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया। बीसीईसीईबी की काउंसिलिंग के आधार पर राज्य के सरकारी एवं निजी मेडिकल कालेजों में नामांकन होगा।

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने राज्य के मेडिकल कालेजों, वेटेनरी कालेज एवं डेंटल कालेजों में नामांकन के लिए काउंसिलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया। बीसीईसीईबी की काउंसिलिंग के आधार पर राज्य के सरकारी एवं निजी मेडिकल कालेजों में नामांकन होगा। बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी यानी रविवार से आनलाइन पंजीयन शुरू हो जाएगा। आगामी 22 जनवरी तक नीट पास परीक्षार्थी पंजीयन करा सकते हैं। 22 तक पंजीयन के साथ शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। 23 को आवेदनों में सुधार किया जा सकता है। 24 जनवरी को रैंक कार्ड एवं मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा।
- मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए आज से होगा पंजीयन
- 22 तक छात्रों को काउंसिलिंग के लिए कराना होगा पंजीयन
- 24 को जारी होगा रैंक कार्ड व मेरिट लिस्ट
सात स्टेप में होगा पंजीयन
छात्रों को कुल सात स्टेप में पंजीयन कराना होगा। प्रथम स्टेप में एक्टीवेशन कोड पर जाना होगा। वहां पर अपना एकाउंट एक्टिव करना होगा। दूसरे स्टेप में व्यक्तिगत सूचनाएं देनी होंगी। तीसरे स्टेप में फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। चौथे स्टेप में शैक्षिक योग्यता बतानी होगी। पांचवें स्टेप में छात्र अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। छठे स्टेप में पेमेंट किया जाएगा। सातवें स्टेप में भरे आवेदन को छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।
काउंसिलिंग के लिए आवश्यक कागजात
- नीट का प्रवेश पत्र
- नीट का स्कोर कार्ड
- मैट्रिक एवं इंटर का पास सर्टीफिकेट
- आवासीय प्रमाण पत्र
- छह फोटो
- आधार कार्ड
राज्य के सरकारी मेडिकल कालेज
- पटना मेडिकल कालेज
- दरभंगा मेडिकल कालेज
- नालंदा मेडिकल कालेज
- एएनएम मेडिकल कालेज, गया
- जेएलएनएम मेडिकल कालेज, भागलपुर
- एसके मेडिकल कालेज, मुजफ्फरपुर
- आइजीआइएमएस , पटना
- सरकारी मेडिकल कालेज, बेतिया
- वद्र्धमान इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च, पावापुरी
- जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज, मधेपुरा
- ईएसआइसी मेडिकल कालेज, पटना
- पटना डेंटल कालेज, पटना
- बिहार वेटेनरी कालेज, पटना
Edited By Shubh Narayan Pathak