Move to Jagran APP

पुलिस रिमांड का दूसरा दिन: अनंत सिंह ने कहा- हमें नहीं मालूम कहां से आई घर में एके-47

बाहुबली विधायक अनंत सिंह से एएसपी लिपि सिंह ने रविवार को भी पूछताछ की। एके-47 के बारे में हमें जानकारी नहीं। वहीं उन्‍होंने अपने वकील से कहा- पुलिस ने हमें प्रताडि़त नहीं किया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Sun, 01 Sep 2019 09:47 PM (IST)Updated: Sun, 01 Sep 2019 10:43 PM (IST)
पुलिस रिमांड का दूसरा दिन: अनंत सिंह ने कहा- हमें नहीं मालूम कहां से आई घर में एके-47
पुलिस रिमांड का दूसरा दिन: अनंत सिंह ने कहा- हमें नहीं मालूम कहां से आई घर में एके-47

पटना, जेएनएन। बाहुबली विधायक अनंत सिंह से रविवार को भी पुलिस ने पूछताछ की। 48 घंटे की पुलिस रिमांड के दौरान रविवार को भी उनसे दिनभर पुलिस पूछताछ करती रही। यह पूछताछ सोमवार की दोपहर तक जारी रहने की उम्‍मीद है। सूत्रों के मुताबिक बाढ़ की एएसपी बाढ़ लिपि सिंह ने रविवार को जब विधायक से उनके पैतृक घर लदमा से बरामद एके-47 और ग्रेनेड के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि उन्हें नहीं मालूम कि उनके घर में कहां से हथियार आए? वे वहां नहीं रहते हैं। 14 साल से बाढ़ वाले घर नहीं गए हैं। अब तक की पूछताछ में पुलिस विधायक से हथियारों की बरामदगी का राज नहीं उगलवा सकी है। 

loksabha election banner

विधायक अनंत सिंह ने पूछताछ के दौरान गोतिया (पट्टीदार) विवेका पहलवान पर साजिश के तहत हथियार रखने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों ने जब अनंत सिंह के एक पुराने वीडियो और फोटो दिखाते हुए पूछा कि इसमें एके-47 लहराते हुए आप ही हैं? इस पर विधायक ने जबाव देते हुए कहा कि हूं तो मैं ही, लेकिन वह एके-47 प्लास्टिक की थी। शनिवार की देर रात तक चली पूछताछ के बाद अनंत सिंह को खाने के लिए रोटी, सब्जी, सलाद आदि दी गई, लेकिन उन्होंने खाना नहीं खाया। फल, हल्का नाश्ता और चाय ली। फिर दवा खाकर सोने चले गए, लेकिन रातभर करवटें बदलते रहे।

रविवार को 11 बजे फिर पुलिस अधिकारियों की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंची। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने विधायक से जब सवाल पूछा कि वे किसकी गाड़ी से अपने सरकारी आवास से फरार हुए थे? इस दौरान वे कहां-कहां रहे? मदद किस-किस ने की? जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फरार नहीं हुए थे। गाड़ी किसकी थी, उन्हें नहीं पता। दिल्ली में इलाज कराने गए थे। इस दौरान वे नोएडा स्थित घर में ठहरे थे। उनसे पूछा गया कि वे वीडियो कहां से जारी करते थे और उन्हें कौन बनाता था? कहा कि सड़क के रास्ते गाड़ी से दिल्ली गए थे। खाने के लिए जब एक जगह होटल में रुके तो उन्होंने वीडियो बनाया था, लेकिन वह जगह कहां है, उन्हें नहीं पता।

एक पुरानी तस्वीर दिखाते हुए पुलिस ने जब सवाल किया कि इसके साथ क्या संबंध है। विधायक ने कहा, उसे वे नहीं जानते हैं। दरअसल, उस तस्वीर में अनंत सिंह के साथ जो शख्स दिख रहा था, वह हथियारों का बहुत बड़ा सौदागर है। एक बार दिल्ली पुलिस के भी हत्थे चढ़ चुका है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मुंबई और हरियाणा में वह हथियारों की तस्करी का सिंडिकेट चलाता था। शाम को उनके वकील रजनीश उनसे मिलने महिला थाने पहुंचे। उन्होंने वकील से कहा कि पुलिस ने उन्हें पूछताछ के दौरान प्रताडि़त नहीं किया है।

उसी थाने में अनंत के करीबी लल्लू मुखिया से भी वायरल ऑडियो मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है। शनिवार रात विधायक और लल्लू मुखिया को आमने-सामने बिठाकर पुलिस ने पूछताछ की थी। लेकिन रविवार को अलग-अलग कमरों में दोनों से पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार रविवार की रात दोबारा दोनों को साथ बिठाकर पूछताछ की गई। अनंत सिंह से जब प्रतिद्वंद्वी बदमाशों भोला और मुकेश सिंह की हत्या की साजिश के मामले में पुलिस ने पूछा कि ऑडियो में आवाज तो आपकी है, क्योंकि जिस तरह से आप बार-बार बुतरू (बच्चे) बोल रहे हैं और एके-47 व एके-56 की बात कह रहे हैं। आवाज आपसे ही मिलती-जुलती है। इस पर उन्होंने कहा कि मोकामा, बाढ़, बड़हिया सहित आसपास के इलाकों में सब बच्चों को बुतरू बोलते हैं। वे अपनी आवाज का नमूना भी जांच के लिए दे चुके हैं। पुलिस ने जब उनसे पूछा कि उनकी आमदनी का जरिया क्या है और उनका बिजनेस कौन संभालता है? इस पर  उन्होंने कहा कि इसके लिए वकील, सीए व कई कर्मचारी रखे हैं। बाढ़ और पटना में मकान व दुकान हैं, जिनसे किराया आता है और ठेकेदारी करते हैं। कोई गलत काम नहीं करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.