Move to Jagran APP

B.Ed. Entrace Test 2021: 11 जुलाई को हो सकता बीएड प्रवेश परीक्षा, 1.4 लाख मिले आवेदन, 10 जून तक जमा कर सकते फीस

B.Ed. Entrace Test 2021 बिहार के 350 कॉलेज में 33 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन होगा। 11 जिलों में 11 जुलाई को बीएड का इंट्रेंस टेस्ट संभावित है। ऑनलाइन आवेदन का डेडलाइन खत्‍म हो चुका है। फी जमा करने की आखिरी तारीख 10 जून है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Wed, 09 Jun 2021 10:27 AM (IST)Updated: Wed, 09 Jun 2021 10:27 AM (IST)
B.Ed. Entrace Test 2021: 11 जुलाई को हो सकता बीएड प्रवेश परीक्षा, 1.4 लाख मिले आवेदन, 10 जून तक जमा कर सकते फीस
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, जागरण संवाददाता। B.Ed. Entrace Test 2021:  राज्य के 350 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की डेडलाइन खत्म हो गई है। पांच जून तक बिना विलंब शुल्क के साथ फार्म करने का समय था। विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की समय सीमा मंगलवार की रात 12 बजे खत्म हो गई। रात 10 बजे तक एक लाख 40 हजार पांच सौ से अधिक आवेदन आ चुके थे। इसमें एक लाख 35 हजार से अधिक आवेदक फीस जमा कर चुके हैं, शेष के लिए 10 जून तक का आखिरी समय दिया गया है। इस वर्ष भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया चल रही है। अबतक सबसे अधिक पटना से 40,520 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। इंट्रेंस टेस्ट के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक मेहता ने बताया कि अब नौ एवं 10 जून को स्पेशल फीस भुगतान के लिए समय रखा गया है। फॉर्म में करेक्शन नौ और 10 को किया जा सकता है।

loksabha election banner

11 जिलों में 11 जुलाई को परीक्षा संभावित :

नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए 11 जिलों में 11 जुलाई को बीएड इंट्रेंस टेस्ट की संभावित तिथि तय की गई है। यदि सरकार की ओर से अनुमति दी जाती है तो इसी तिथि को परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और हाजीपुर में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। पिछली बार 10 केंद्र थे। इस बार हाजीपुर शहर को केंद्र बनाया गया है।

: कहां से आए कितने आवेदन :

पटना : 40520

मुजफ्फरपुर : 16280

गया : 15423

दरभंगा : 13251

भागलपुर : 10066

आरा : 9313

मधेपुरा : 8610

पूर्णिया : 8395

छपरा : 4705

हाजीपुर : 4512

मुंगेर : 4407


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.