Move to Jagran APP

AyodhyaJudgment: SC के फैसले का बिहारवासियों ने किया स्वागत, लालू ने कही ये बात

AyodhyaJudgment अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले से बिहारवासी खुश हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी फैसले का स्वागत किया है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 12:45 PM (IST)Updated: Sun, 10 Nov 2019 08:06 AM (IST)
AyodhyaJudgment: SC के फैसले का बिहारवासियों ने किया स्वागत, लालू ने कही ये बात
AyodhyaJudgment: SC के फैसले का बिहारवासियों ने किया स्वागत, लालू ने कही ये बात

पटना [जेएनएन]। अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद पर चल रहे विवाद पर अब विराम लग गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है, जिसका बिहारवासियों ने तहे दिल से स्वागत किया है। इस फैसले पर आज सुबह से ही पूरे देश की निगाहें टिकी थीं। कोर्ट का फैसला आने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी। 

loksabha election banner

सीएम नीतीश ने कहा-कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है और इस फैसले का सबको सम्मान करना चाहिए। देश में एकता और भाईचारे का माहौल कायम होना चाहिए। समाज में सद्भावना हो, ये हम सबकी जिम्मेदारी है। 

तेजस्वी ने किया ट्वीट- फैसले का हम सहृदय सम्मान करते हैं

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का सहदय सम्मान करते है। देश का प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हमारा ही है। कुछ भी और कोई भी पराया नहीं था, ना है और ना ही रहेगा। सब हमारे थे, है और रहेंगे।‪अब राजनीतिक दलों व सरकारों का ध्यान अच्छे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाने, किसानों का कल्याण, ग़रीबों का उत्थान एवं युवाओं को रोज़गार दिलाने पर होना चाहिए।‬

लालू ने किया ट्वीट-संविधान हमारा धर्म है

अयोध्या मामले पर फैसले के बाद लालू प्रसाद यादव के ट्वीट में लिखा गया कि मानवता और संविधान भी हमारा धर्म है। हमें एकता,भाईचारे और प्रेम के साथ अपना हर धर्म निभाना है। जो भी फ़ैसला हो उसका आदर करते हुए हर हिंदुस्तानी का फ़ैसला शांति,एकता व अहिंसा के मार्ग पर चलने का ही होगा। आओ मिलकर दुनिया को दिखा दें “ये गांधी का देश है,यहाँ एकता का परिवेश है।” 

संजय जायसवाल ने कहा, हिंदू-मुस्लिम एकता की जीत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का बिहार भाजपा स्वागत करती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मान्यताओं के आधार पर नहीं, साक्ष्य के आधार पर फैसला दिया है। इससे देश के 160 वर्ष पुराने मामले का पटाक्षेप हो गया। उन्होंने इसे ङ्क्षहदू -मुस्लिम एकता की जीत बताया। कहा, आस्था के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय को पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है। भाजपा इसका समर्थन करती है। कोर्ट के फैसले से देश मजबूत होगा। 

फैसले का सम्मान होना चाहिए : राबड़ी 

हम सब न्यायालय का सम्मान करते हैं। शुरू से ही हमारी राय थी कि इस विवाद का समाधान आपसी सहमति या न्यायालय के जरिए किया जाए। सर्वोच्च अदालत ने जो फैसला दिया है, उसका पूरा सम्मान होना चाहिए। सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को कायम रखने के लिए यह जरूरी था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तेजप्रताप यादव ने कहा- सभी धर्मों के लोग एक होंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा।अयोध्या विवाद पर कोर्ट के फैसले का स्वागत है' 

प्रशांत किशोर ने किया ट्वीट-शायद गांधीजी ने इसीलिए कहा होगा...

जदयू नेता प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा है कि शायद आज के ही जैसे किसी दिन के लिए गांधी जी ने ये कहा होगा- "वहाँ न्याय के न्यायालयों की तुलना में एक उच्च न्यायालय है और जो कि अंतरात्मा की अदालत है। यह अन्य सभी अदालतों को प्रतिस्थापित करता है।"

जीतनराम मांझी ने सुप्रीम कोर्ट के प्रति जताया आभार 

हिंदुस्‍तानी आवामा मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि सदियों से मंदिर निर्माण की समस्या को लेकर देश में व्याप्त तनाव का खात्मा होना चाहिए था। इसी में देश, धर्म एवं समाज सबों को फायदा होगा। हम उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित फैसले से संबंधित न्यायाधीशों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। 

जाप नेता पप्‍पू यादव ने भी किया स्‍वागत 

जाप नेता व पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि यह किसी धर्म या वर्ग की जीत नहीं है। यह फैसला विविधताओं से भरा है। यही हमारी एकता सहिष्णुता और संविधान की मूल ताकत है। यह लोकतंत्र में हमारी जीने की परंपरा की जीत है। 

बाेले राजद नेता अब्‍दुल बारी सिद्दीकी

उधर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि इस फैसले पर सुख, दुख जाहिर करने की जरुरत नहीं है। सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।

इमारत ए शरिया ने कोर्ट के फैसले पर जतायी खुशी 

देश की अंतिम अदालत के इस फैसले पर इमारत ए शरिया के नायब नाज़िम उप सचिव मौलाना सोहैल अहमद नदवी ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया था कि कोर्ट का जो फैसला आयेगा, हम उसको मानेंगें। कोर्ट के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। हमें देश की अदालत और कानून पर भरोसा है। ये फैसला हमें मंज़ूर है। 

JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा-इस फैसले से हुई खुशी

जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं, इस फैसले का तहेदिल से स्वागत करते हैं। इस फैसले का देश के प्रत्येक मुस्लिम भाई को भी स्वागत करना चाहिए। हमारे सीएम नीतीश कुमार ने भी शांति की अपील की थी।

जदयू नेता आरसीपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय पर कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, कोर्ट के फैसले का स्वागत है। अयोध्या मसले पर अब विवाद की संभावना नहीं है। 

भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता ने कहा फैसला स्‍वागत योग्‍य  

भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अयोध्या पर आया फैसला स्वागत योग्य है। देशवासियों को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए। फैसले के बाद समाज में किसी तरह का विवाद उत्पन्न नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। ऐसा कोई काम नहीं हो, जिसकी वजह से न्यायालय जाना पड़े। आज भाईचारा और एकता का वक्त है। आपसी सौहार्द और प्रेम से ही भारत को मजबूत करना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.