Move to Jagran APP

दिल्ली से लौटने के बाद तेजप्रताप ने मुकेश सहनी और मांझी को दिया ऑफर, बोले- एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा

बिहार की सियासत में जीतन राम मांझी अपने विवादित बोल को लेकर सुर्खियों में हैं। बीजेपी ने मांझी के बयान पर हमला किया तो पूर्व सीएम की पार्टी ने सरकार घिराने तक की धमकी दे डाली। इसके बाद तेजप्रताप ने दांव चल दिया है।

By Rahul KumarEdited By: Published: Tue, 28 Dec 2021 12:33 PM (IST)Updated: Tue, 28 Dec 2021 02:49 PM (IST)
दिल्ली से लौटने के बाद तेजप्रताप ने मुकेश सहनी और मांझी को दिया ऑफर, बोले- एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा
तेजप्रताप यादव, मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी। जागरण आर्काइव

पटना, आनलाइन डेस्क। बिहार में ठंड के बीच सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और बीजेपी के बीच साफ तल्खी देखी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के ब्राह्मण सुमदाय को लेकर दिए बयान पर मंत्री नीरज बबलू ने उन्हें राजनीति से सन्यास लेकर राम राम जपने की सलाह दी तो मांझी की पार्टी ने समर्थन वापस ले लेने तक की धमकी दे डाली। सियासी बयानबाजी के बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने इशारों में वीआइपी और मांझी को एक प्लेटफार्म पर आने का ऑफर दिया है। 

loksabha election banner

एक प्लेटफॉर्म पर आने का दिया निमंत्रण 

राज्य की सियासत में जीतन राम मांझी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। मांझी के बिगड़े बोल पर राजनीतिक दल भी उन्हें नसीहत दे रहे हैं। इसी सिलसिले में तेजप्रताप यादव ने मांझी को एक बार फिर से नसीहत दी है। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि वे जात पात नहीं मानते और सबको मिलजुलकर रहना चाहिए। मांझी और मुकेश सहनी के यूपी में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को दर करने के लिए सबको एक प्लेटफार्म पर आना होगा। तेजप्रताप यादव सोमवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

पहले भी दे चुके हैं मांझी को ऑफर

मांझी के विवादित बोल पर तेजप्रताप यादव उन्हें पहले भी सलाह दे चुके हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि मांझी जी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के अध्यक्ष को तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि बीजेपी और जदयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.