Move to Jagran APP

बॉलीवुड की पंगा क्‍वीन कंगना रनौत पर बिहार में मुकदमा, खोला बड़ा राज- उनसे इतनी नफरत क्‍यों करते हैं लोग

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत पर बिहार के गया में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के एक पदाधिकारी ने कुशवाहा के खिलाफ ट्वीट को लेकर दर्ज किया है। कंगना ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि लोग उनसे इतनी नफरत क्‍यों करते हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 18 Dec 2020 11:09 AM (IST)Updated: Fri, 18 Dec 2020 10:40 PM (IST)
बॉलीवुड की पंगा क्‍वीन कंगना रनौत पर बिहार में मुकदमा, खोला बड़ा राज- उनसे इतनी नफरत क्‍यों करते हैं लोग
बॉलीवुड .एक्‍ट्रेस कंगना रनौत की फाइल तस्‍वीर।

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। बॉलीवुड की 'पंगा क्वीन' (Bollywood Panga Queen) कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) फिर नए विवाद में हैं। राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) सहित कई अन्‍य नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी को लेकर उनके खिलाफ बिहार के गया में मुकदमा दाखिल किया गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद कंगना ने फिर दो ट्वीट कर अपनी बात रखी है। उन्‍होंने सवाल किया है कि आखिर लोग उनसे इतनी नफरत क्‍यों करते हैं? विदित हो कि कंगना इसके पहले बिहार के ही रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्‍ध मौत के मामले में विवादों में रहीं थीं। तब इस मामले में उनकी महाराष्‍ट्र सरकार, मुंबई पुलिस एवं मुंबई महानगरनिगम (बीएमसी) से ठन गई। उन्‍होंने बॉलीवुड में परिवारवाद व ड्रग्‍स के मुद्दे भी उठाए। अब कंगना बिहार से जुड़े एक और विवाद में फंस गईं हैं।

loksabha election banner

उपेंद्र कुशवाहा पर ट्वीट को लेकर फंसा है विवाद

बीते दिनों कंगना ने  यो यो फन्नी सिंह (Yo Yo Funny Singh) नाम के ट्विटर अकांउट से आरएलएसपी की चुनावी रैली की एक तस्वीर शेयर किया था। तस्वीर में उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्‍य नेताओं को लुटियंस लिबरल, जिहाद, आजाद कश्मीर, कम्युनिस्ट, खालिस्तान तथा अर्बन नक्सल आदि संज्ञाएं दी गईं थीं। उन्‍हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्‍य बताया गया था। उपेंद्र कुशवाहा की तस्‍वीर पर आजाद कश्‍मीर लिखा गया।

कंगना के ट्वीट का कुशवाहा ने भी दिया थ जवाब

कंगना के ट्वीट के बाद आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी उनके खिलाफ ट्वीट किया था। उपेंद्र कुशवाहा ने कंगना पर आरएलएणएसपी की पुरानी चुनावी रैली की तस्वीर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। साथ ही यह भी पूछा था कि क्‍या ऐसा करने से कंगना को राजनीति की पाठशाला में प्रवेश मिल जाएगा?

आरएलएसपी नेता ने किया कंगना पर मुकदमा

अब कंगना के ट्वीट से नाराज आरएलएसपी नेता व कार्यकर्ता कंगना के खिलाफ बिहार में जगह-जगह मुकदमे करने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में बीते दिन आरएलएसपी के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने गया न्‍यायालय में मुकदमा दर्ज कराया।

मुकदमे की जानकारी पर कंगना ने भी दी प्रतिक्रिया

इस मुकदमे की जानकारी होने के बाद अब कंगना ने भी प्रतिक्रिया दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वे फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हमेशा ईमानदार रही हैं, इसलिए अधिकतर लोग उनके खिलाफ हैं। उन्‍होंने लिखा है कि आरक्षण का विरोध करने पर अधिकतर हिंदू नफरत करने लगे। इसी तरह फिल्‍म 'मणिकर्णिका' की रिलीज के दौरान जब 'करणी सेना' से भिड़ी तो राजपूत धमकियां देने लगे। इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ खड़े होने पर मुसलमानों की नफरत झेलनी पड़ी तो खालिस्तानियों के विरोध पर सिख खिलाफ हो गए।

आगे शुभचिंतकों का हवाला देते हुए लिखा है कि उनके जैसी वोट भगाने वाली शख्सियत को कोई भी पार्टी पसंद नहीं करती है। इसलिए कोई भी राजनीतिक पार्टी उनकी सराहना नहीं करता है। वे ऐसा क्‍यों करतीं हैं, इसका स्‍पष्‍टीकरण देते हुए वे लिखतीं हैं कि इस दुनिया से परे एक और दुनिया है, जहां उनकी अंतरात्मा है। वहां उनकी सराहना होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.