Move to Jagran APP

बीएड की काउंसिलिंग में पहले दिन 200 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे

- 1300 अभ्यर्थी हुए शामिल, लगाए गए थे 25 टेबल - काउंसलिंग के बाद 10 कॉलेजों का दे सकते हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Jul 2018 08:22 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jul 2018 08:22 PM (IST)
बीएड की काउंसिलिंग में पहले दिन 200 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे
बीएड की काउंसिलिंग में पहले दिन 200 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे

पटना : सूबे के बीएड कॉलेजों में नामाकन के लिए ज्ञान भवन, गांधी में शुक्रवार से काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन 1500 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए शामिल होना था, जिसमें 1300 ही पहुंचे। बीएड सीईटी के नोडल पदाधिकारी डॉ. एसपी सिन्हा ने बताया कि काउंसलिंग के लिए पहले दिन 25 टेबल लगाए, दूसरे दिन इनकी संख्या संख्या 54 होगी। शनिवार को काउंसलिंग के लिए 3200 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 36,440 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। तिथिवार इनकी काउंसलिंग सात अगस्त तक होगी। इसके बाद भी सीटें खाली रहीं तो सीईटी में अन्य क्वालीफाई अभ्यर्थियों को सेकेंड लिस्ट में शामिल कर काउंसलिंग के लिए कॉल किया जाएगा।

loksabha election banner

ऑनलाइन देने होंगे कॉलेजों के विकल्प

राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कॉलेजों की सूची जारी कर शीघ्र ही काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से कॉलेजों के चयन के लिए विकल्प मागे जाएंगे। एक अभ्यर्थी 10 विकल्प दे सकते हैं। विकल्प देने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प देने के बाद से कॉलेज के चयन पर विभिन्न मापदंडों के अनुसार फैसला होगा।

पहली सूची के आधार पर ही होगी काउंसलिंग

शुक्रवार को पहली सूची में नाम नहीं होने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गए। राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सात अगस्त तक जारी काउंसलिंग शिड्यूल में सभी क्वालीफाई अभ्यर्थी शामिल नहीं होंगे। नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का डिटेल अपलोड है। पहले फेज में 36,440 अभ्यर्थियों के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ निर्धारित है। सीईटी में कुल 61682 अभ्यर्थी क्वालीफाई किए हैं। अनारक्षित कैटेगरी के लिए क्वालीफाई मा‌र्क्स 42 तथा आरक्षित वर्ग के लिए 36 निर्धारित था। पहले चरण की काउंसलिंग में 60 अंक प्राप्त करने वाले जनरल कैटेगरी, 36 वाले एससी, 47 अंक वाले एसटी, 54 अंक वाले बीसी, 44 अंक वाले ईबीसी, 45 अंक वाले डब्ल्यूवीसी तथा 36 अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होंगे। पहले फेज की काउंसलिंग के लिए कटऑफ

कैटेगरी कटऑफ अभ्यर्थियों की संख्या

अनारक्षित 60 18082

एससी 36 5379

एसटी 47 347

बीसी 54 4209

ईबीसी 44 6279

डब्ल्यूबीसी 45 1091

दिव्याग 36 961

सर्विसमैन 36 92


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.