Move to Jagran APP

विस चुनाव का बिगुल बजा, प्रथम चरण में नवादा में मतदान

- 28 अक्टूबर को मतदान और 10 नवंबर को होगी वोटों की गिनती - आदर्श आचार संहिता हुआ लाग

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 05:57 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 05:57 PM (IST)
विस चुनाव का बिगुल बजा, प्रथम चरण में नवादा में मतदान
विस चुनाव का बिगुल बजा, प्रथम चरण में नवादा में मतदान

- 28 अक्टूबर को मतदान और 10 नवंबर को होगी वोटों की गिनती

loksabha election banner

- आदर्श आचार संहिता हुआ लागू, प्रशासनिक गतिविधियां हुई तेज

- जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कराया जाएगा चुनाव

- प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

--------------

फोटो-7

-------------

संवाद सहयोगी, नवादा : विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। नवादा जिले में पहले चरण में मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा ने शुक्रवार को समाहरणालय में प्रेस वार्ता कर चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने जिलेभर के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने की अपील की है। डीएम ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। डीएम ने बताया कि कोरोना को देखते हुए त्रिस्तरीय प्लान तैयार किया गया है। शारीरिक दूरी का पान कराया जाएगा। सभी बूथों पर सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि जिले के नवादा, हिसुआ, रजौली, गोविदपुर व वारिसलीगंज विधानसभा में चुनाव कराया जाना है। जिले में कुल 33 कोषांग गठित किए गए हैं। जिले भर में 17 लाख 15 हजार 796 वोटर मतदान में हिस्सा लेंगे।

--------------

2539 बूथों पर कराया जाएगा मतदान

- डीएम ने बताया कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 2539 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि मूल मतदान केंद्रों की संख्या 1665 है। कोरोना को देखते हुए सहायक बूथ बनाए गए हैं। कुल 874 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रजौली में 492, हिसुआ में 548, नवादा में 506, गोविदपुर में 479 और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 514 बूथ बनाए गए हैं। सहायक मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि के कारण इस बार मतदान कार्य में महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अर्बन व सेमी अर्बन क्षेत्रों में की जाएगी। सभी बूथों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है।

---------------

मतदान प्रतिशत में वृद्धि को चलाया जा रहा अभियान

- डीएम ने बताया कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। गत चुनाव में न्यूनतम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर विशेष तौर पर उस क्षेत्र के वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। जिला आइकॉन व दिव्यांग आइकॉन के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

----------------

पोस्टल बैलेट की हो रही व्यवस्था

- डीएम ने बताया कि दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं कोरोना के संक्रमित व संदिग्ध वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे लोगों द्वारा दिए गए प्रपत्र 12 डी के आधार पर पोस्टल बैलेट देने की व्यवस्था की जाएगी।

-----------------

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से होगा पालन

- जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि चुनाव की तिथियों के घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने एवं आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सी-विजिल एप बनाया गया है। इस पर दाखिल मामले को सौ मिनट के अंदर निष्पादित किया जाएगा। सूचनाओं के आदान-प्रदान, प्राप्त शिकायतों-सुझावों के त्वरित निष्पादन के लिए जिला संपर्क केंद्र सह वोटर हेल्प लाइन कार्यरत है। जिसका टॉल फ्री नंबर-1950 है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रेस वार्ता में डीडीसी वैभव चौधरी, एडीएम उज्जवल कुमार सिंह, जन शिकायत पदाधिकारी डॉ. कारी महतो, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, भूमि सुधार उपसमाहर्ता विमल कुमार, डीपीओ शिक्षा जमाल मुस्तफा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित थे।

----------------

चुनावी कार्यक्रम

अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि - 1 अक्टूबर

नामांकन दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि - 8 अक्टूबर

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि - 9 अक्टूबर

नाम वापसी की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर

मतदान की तिथि - 28 अक्टूबर

मतगणना की तिथि - 10 नवंबर

-------------------

विधानसभा क्षेत्रों के नाम व निर्वाची पदाधिकारी

रजौली - चंद्रशेखर आजाद, रजौली एसडीएम।

हिसुआ - उज्जवल कुमार सिंह, एडीएम नवादा।

नवादा - उमेश कुमार भारती, सदर एसडीएम।

गोविदपुर - वैभव चौधरी, डीडीसी, नवादा।

वारिसलीगंज - मो. मुस्तकीम, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवादा।

--------------

विधानसभा वार वोटरों की संख्या

विधानसभा - रजौली

पुरुष - 169848

महिला - 159359

थर्ड जेंडर - 22

कुल - 329229

----------

विधानसभा - हिसुआ

पुरुष - 193599

महिला - 178480

थर्ड जेंडर - 19

कुल - 372098

----------

विधानसभा - नवादा

पुरुष - 181262

महिला - 168807

थर्ड जेंडर - 9

कुल - 350078

----------

विधानसभा - गोविदपुर

पुरुष - 164513

महिला - 152148

थर्ड जेंडर - 16

कुल - 316677

----------

विधानसभा - वारिसलीगंज

पुरुष - 181232

महिला - 166464

थर्ड जेंडर - 18

कुल - 347714


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.