Move to Jagran APP

छिटपुट घटनाओं के बीच कौआकोल में होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न

संसू कौआकोल प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच कौआकोल थाना क्षेत्र में होली पर्व शांतिप

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Mar 2021 11:10 PM (IST)Updated: Tue, 30 Mar 2021 11:10 PM (IST)
छिटपुट घटनाओं के बीच कौआकोल में होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न
छिटपुट घटनाओं के बीच कौआकोल में होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न

संसू, कौआकोल : प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच कौआकोल थाना क्षेत्र में होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस बीच थाना क्षेत्र के कुछ जगहों पर आंशिक रूप से मारपीट की घटनाएं घटित हुई। जिसे प्रशासन ने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार होलिका दहन के दिन थाना क्षेत्र के विशनपुर एवं इटपकवा गांव के कुछ युवक आपस में भिड़ गए एवं मारपीट की घटना हो गई। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बारा इजरा में भी दो पक्षों में मारपीट की घटना घटित हुई जबकि सरौनी गांव में भी आंशिक रूप से विवाद उत्पन्न हुआ। इस बीच तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर लोगों ने परम्परागत ढंग से होली मनाई।

loksabha election banner

------------------------- रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण संपन्न संसू, वारिसलीगंज : रंगों का त्योहार होली वारिसलीगंज प्रखंड में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। रविवार को होलिका दहन और सोमवार को पारंपरिक होली धूमधाम से मनाई गई। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ढोलक के थाप पर लोगों ने एक से बढ़ कर एक होली गीत गाते हुए मनमोहक नाच किया। होली खेले रघुवीर अवध में होली खेले रघुवीर हो जैसे अनेकों प्रकार के होली गीत सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए। मौके पर जमकर लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाया। इस अवसर पर लोगो ने बड़ी, पुआ, खीर व अन्य स्वादिष्ट व्यंजन खाया। क्या बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग सभी के सभी एक रंग में एक दूसरे से मिलकर होली का आंनद उठाया। ------------------------------ धनावां आश्रम में भी धूमधाम से मनी होली नवादा : महर्षि मेंही ध्यान योगी आश्रम धनावां व महकार में होली का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। आश्रम में उपस्थित संतों ने लोगों को गुलाल लगाया। और उनके सुख समृद्धि के लिए कामना किया। आश्रम संचालक स्वामी शांतानंद जी महाराज ने उपस्थित लोगों व पत्रकारों को रंग-गुलाल लगाया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कहा की होली शांति व भाईचारे का पर्व है। तथा इस भाईचारे वाले पर्व पर हिसा और मदिरापान से बचें। इस मौके पर अविनाश निराला, सतीश कुमार, प्रशांत रंजन, अजित कुमार, राजीव कुमार, रौशन कुमार, नकुल बाबा, गणेश बाबा, सरयुग बाबा, नगीना पासवान, शिबू ठाकुर, साधु यादव, डॉ सुनील शर्मा, भरत शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। ----- होली में विशेष महत्व को ले होती है गो माता की पूजा संसू, रोह : रंगों का त्योहार होली कई मायने में अद्भुत है। एक और जहां होलिका दहन के दिन असत्य व झूठ की होली जलाई जाती है। वही दूसरे दिन लोग रंग गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाते है। इस अवसर पर गो माता की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है। लोग अपनी गौशाला में स्थित गाय व अन्य पशुओं का को न सिर्फ पानी से धुलाई करते हैं। बल्कि स्नान के उपरांत उसे विभिन्न रंगों से रंगने के बाद उसके सिघ में घी व सिदूर का लेप भी लगाते हैं। इसके बाद कई लोग गो को अरवा चावल खिलाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गो की सेवा करने से सुख-समृद्धि में और अधिक विकास होता है। तथा घर-परिवार में शांति आती है। ------------------------ गोविदपुर में शांतिपूर्ण ढंग से मनी होली संसू,गोविदपुर : गोविदपुर प्रखंड में होली का पर्व बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। होली का पर्व सोमवार और मंगलवार को लोगों ने रंग,अबीर और गुलाल से सरावोर होकर शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मानाते दिखे। लोगों ने कोविड का गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए होली मनाया। इधर पुलिस प्रशासन थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद पूरे प्रखंड में मजिस्ट्रेट तथा दल बल के साथ पेट्रोलिग करते दिखे। बीडीओ कुंजबिहारी सिंह व सीओ वर्षारानी भी प्रखंड क्षेत्र में होली में कहीं अशांति नही दिखे इसी को लेकर इन दोनों पदाधिकारी दल बल के पेट्रोलिग करते दिखे। तीनों पदाधिकारी थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ ने थाना क्षेत्र सभी आम लोगों को होली महापर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर धन्यवाद दिया। ---------------------- कोरोना गाइडलाइन के बीच संपन्न हुआ होली का महापर्व संसू, पकरीबरावां : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से रंगों का त्योहार होली मनाया गया। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम पुलिस बल के साथ सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील करते दिखे। क्षेत्र में कई जगहों पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। कुछ लोग अपने घरों तक ही सिमटे दिखे। मौके पर धमौल में युवाओं द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने उत्साह के साथ होली खेली तथा एक-दूसरे को रंग व अबीर लगाते हुए होली की बधाई दी। अधिकारियों ने शांति और सौहार्द के वातावरण में होली को लेकर आमलोगों को बधाई दी है।

----------------------

उल्लासमय वातावरण में होली पर्व सम्पन्न

संसू, काशीचक : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर खुशियां मनाई और पारंपरिक पकवानों का लुत्फ उठाया। नए परिधानों में सजे पुरुष , महिलाएं और बच्चों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आनंद उठाया। पर्व के दौरान मांसाहारी लोगों की जीभलिप्सा से खस्सी मुर्गों की शामत आयी और सैकड़ो जीवों की बलि चढ़ा दी गयी। ढोल-मंजीरे की थाप पर मगही होली गीतों से माहौल गूंजता रहा । पर्व के दौरान पुलिस की सख्ती से सड़क छाप शराबी थोड़ा विचलित नजर आए। हालांकि पंचायत चुनाव सर पर रहने के कारण भावी उम्मीदवारों ने जमकर शराब की बोतलें वितरित की। जिसका असर कमोबेश हर गांव में देखा गया। लफंगों की जमात ने जमकर शराब पी और बगैर मतलब के गाली गलौज कर पर्व के आनंद को फीका किया।

इससे पूर्व रविवार की शाम पूरे गांव के बड़े छोटे की सहभगिता से होलिका दहन किया गया । कोरोना जैसे आकस्मिक महामारी से जान बचाते हुए होलिका दहन में ़फाग गाना लोगों को अलग ही आनंद दे रहा था। इससे भावविह्वल लोगों ने होलिका की अग्नि से कोरोना महामारी को भस्म करने की करबद्ध प्रार्थना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.