Move to Jagran APP

जिले के विभिन्न इलाकों में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च

जिले के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 07:04 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 07:04 PM (IST)
जिले के विभिन्न इलाकों में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च
जिले के विभिन्न इलाकों में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च

जिले के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। नवादा शहर सहित रोह, रुपौ, कौआकोल, अकबरपुर आदि थाना क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च कर लोगों को अपनी उपस्थिति का अहसास कराया। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। इधर रजौली में लोकसभा चुनाव व रामनवमी पर्व के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ संजय कुमार कर रहे थे। ब्लॉक रोड, बाइपास, बाजार के रास्ते बजरंगबली मुख्य चौक, बस स्टैंड, हरदिया, मुरहेना, अमावां, सतगिर सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। सुरक्षा बलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से वोट करने की अपील की। साथ ही निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से रामनवमी पर्व को भी शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि रामनवमी पर्व में डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। डीजे बजाते पकड़े जाने पर डीजे वाहन जब्त कर लिया जाएगा। आयोजकों व डीजे मालिक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में एसएसबी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह, एसटीएफ, बीएमपी समेत जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे। अ‌र्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

loksabha election banner

कौआकोल: लोक सभा चुनाव को लेकर अ‌र्द्धसैनिक बलों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भय होकर मतदान में शामिल होने की की अपील की। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रानीबाजार, कौआकोल आदि गांवों में जवानों द्वारा मार्च कर लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। रोह पहुंची चार कंपनी केंद्रीय पुलिस

रोह: मंगलवार को प्रखंड के कई इलाकों में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर सुरक्षाबलों  की चार कम्पनी रोह थाना और रूपौ ओपी थाना क्षेत्र में पहुंची। जिसमें सीआइएसएफ 308 की एक, बीएमपी 6ए की तीन, आरपीएफ की दो प्लाटून शामिल है। जवानों ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। लगभग 10 किलोमीटर तक जवानों ने फ्लैग मार्च किया। रोह थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों ने रोह के कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए अन्दर बाजार होकर पेट्रोल पंप से निकलकर मड़रा होते हुए रोह चौक तक फ्लैग मार्च किया गया। जिसमे सीआरपीएफ के एसआइ अनिल कुमार राय, एसपी राय, बीएमपी के निरीक्षक वीरेंद्र ओझा, वीरेंद्र सिंह शामिल थे। वहीं रूपौ थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की रूपौ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के दो प्लाटून पहुंचे हैं। थाना क्षेत्र के अजयनगर, बेनीपुर, धनवा, भीखमपुर गांव का दौरा किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.