Move to Jagran APP

तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में नारदीगंज में सर्वाधिक 63.86 फीसद मतदान

तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में नारदीगंज में सर्वाधिक 63.86 फीसद मतदान तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में नारदीगंज में सर्वाधिक 63.86 फीसद मतदान

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 07:19 PM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 06:15 AM (IST)
तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में नारदीगंज में सर्वाधिक 63.86 फीसद मतदान
तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में नारदीगंज में सर्वाधिक 63.86 फीसद मतदान

फोटो: 13, 14, 15, 26

loksabha election banner

जिले के चार प्रखंडों कौआकोल, नारदीगंज, रोह व नवादा सदर में चुनाव संपन्न

पुरुषों की तरह महिला मतदाताओं ने भी मतदान करने में बढ़-चढ़कर दिखाई उत्सुकता

तीसरे चरण में 62 फीसदी मतदान, हर बूथ पर चुस्त दिखी सुरक्षा व्यवस्था

आज केएलएस कॉलेज में विजयी प्रत्याशियों की होगी घोषणा जागरण संवाददाता, नवादा : जिले में पैक्स चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शुक्रवार को नवादा सदर, कौआकोल, नारदीगंज और रोह प्रखंड के कुल 52 पैक्सों में चुनाव कराया गया। चार प्रखंडों में कराए गए चुनाव में सबसे अधिक मतदान नारदीगंज प्रखंड में पड़ा। यहां सर्वाधिक 63.86 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा कौआकोल में 63.78 फीसद मतदान हुआ। नवादा सदर के 15 पैक्सों में कराए गए चुनाव में 62.61 फीसद मतदान हुआ, जबकि रोह प्रखंड में 60.09 फीसद वोटिग हुई। पूर्व के दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण के चुनाव में भी मतदाताओं में वोट करने का उत्साह दिखा। खराब मौसम के बाद भी सभी जगहों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। पुरुषों के साथ ही महिला मतदाताओं ने भी वोटिग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नवादा के पैक्स चुनाव में हर बूथ पर सुबह से दिखी लंबी कतार

नवादा सदर प्रखंड के सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। गोनावां, भदौनी, पौरा, ओढ़नपुर, भदोखरा, समाय सभी जगहों पर मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपना वोट डाला। हर जगह पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दिखी। अनेक बूथों पर महिला पुलिस बल भी मुस्तैदी से तैनात दिखे। ओढ़नपुर के विद्यालय में चार बूथ एक ही भवन में अलग-अलग बनाए गए थे। यहां चारों बूथ पर वोटरों की लंबी कतारें दिखीं। पुलिस बल के जवान मुख्य गेट पर ही सभी मतदाताओं की पर्ची मिलान कर अंदर प्रवेश करने दे रहे थे। चुनाव को लेकर मतदान केंद्र के बाद लोगों की भीड़ दिखी। नवादा बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि नवादा सदर प्रखंड में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। सभी जगहों पर वोट समाप्त होने के बाद बक्शा को सुरक्षित केएलएस कॉलेज पहुंचा दिया गया है। यहीं पर मतगणना केंद्र है।

आज केएलएस कॉलेज में सुबह आठ बजे से होगी वोटों की गिनती

तीसरे चरण के चुनाव के बाद शनिवार को वोटों की गिनती कराई जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। नवादा बीडीओ ने बताया कि सुबह में आठ बजे से वोटों की गिनती होगी। ग्राफिक्स-

कहां कितना फीसद मतदान

प्रखंड-मतदान प्रतिशत

नवादा-62.61

रोह-60.09

नारदीगंज-63.86

कौआकोल-63.78 वोट डालने में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं

फोटो- 22,23

संसू, नारदीगंज : प्रखंड के पैक्स चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ। महिला मतदान करने में आगे रहीं। करीब 70 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने दी। नौ पैक्सों के चुनाव के लिए सभी 18 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। इसके साथ ही अध्यक्ष पद के 25 उम्मीदवारों सहित प्रबंधकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गया। 14 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। मतदाता अपना वोट डालने के लिए सुबह से ही बूथों पर कतारबद्ध दिखें। अहले सुबह हुई झमाझम बारिश की परवाह न कर मतदाता वोट डालने घरों से निकले। हालांकि, सुबह में मतदान की गति धीमी रही। 10 बजे के बाद इसमे तेजी आई। सीओ कुमार विमल प्रकाश, हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार, नारदीगंज थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव, जेएसएस दिनेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, जीपीएस उमेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। महिला पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी। बूंदाबांदी के बीच मतदान करने घरों से निकले लोग

फोटो-24,25

संसू, रोह : प्रखंड के सभी 13 पैक्स निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। कुल 60. 10 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थी। ठंड बूंदाबादी के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पर पंक्तिबद्ध होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान संपन्न होने के साथ ही उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटी में कैद हो गया। शनिवार को मतगणना के बाद हार- जीत का फैसला संभव है। रूपौ पैक्स गोदाम स्थित मतदान केंद्र पर काफी भीड़भाड़ देखी गई। इसके कारण वहां चार बजे तक मतदान हुआ। अधिकांश जगहों पर तीन बजे के पूर्व ही समाप्त हो गया था। प्रखंड क्षेत्र में 13454 पुरुष व 6657 महिला मतदाता थे। इसमें से 7549 पुरुष व 4537 से महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रतिशत के हिसाब से 56.11 पुरुष तथा 68.15 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कौआकोल के इटपकवा में दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच आंशिक झड़प

फोटो- 16,17,18,19,20,21,27

संसू, कौआकोल : जिले के नक्सल प्रभावित प्रखंड कौआकोल में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव के लिए वोटिग का कार्य पूरा हुआ। पिछले चुनावों की तुलना में इस बार मतदाताओं का रुझान इस चुनाव के प्रति ज्यादा दिखा। पुरुष मतदाताओं के साथ महिला मतदाताओं ने भी इस बार मतदान में काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही चुनाव लड़ रहे सभी 221 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई। शनिवार को नवादा के केएलएस कॉलेज में मतों की गिनती के बाद उनका भाग्य का फैसला होगा। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया कि चुनाव में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने अपने मतों का प्रयोग किया। इसके पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 15 पैक्सों में होने वाले चुनाव के लिए बनाए गए विभिन्न 35 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान कर्मियों द्वारा मतदान शुरू कराया गया। शुरुआती दौर में मतदान प्रतिशत काफी धीमा रहा,परन्तु बाद में वोटरों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। प्रखंड के दरावां, पांडेयगंगौट एवं केवाली पैक्स के लिए होने वाले मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। मतदान समाप्ति की निर्धारित समयावधि समाप्त हो जाने के बाद भी मतदाता वोट डालते देखे गए। देवनगढ़ पंचायत के इटपकवा गांव में एक खास प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा मतदान बाधित करने की नियत से दूसरे गांव के मतदाताओं को रोकने का प्रयास किया गया। इसके बाद दोनों गुटों में आंशिक झड़प हुई। सूचना के बाद पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा एवं सीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार मतदान के दौरान अशांति फैलाने एवं गड़बड़ी करने के आरोप में थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पैक्स चुनाव को लेकर उप विकास आयुक्त सहित कई वरीय अधिकारी प्रखंड में कैंप कर रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.