असंतुलित होकर 40 फीट गहरे गाई में गिरी बाइक, दो महिला समेत चार घायल
थाना क्षेत्र के अवनइया पहाड़ पर रविवार की दोपहर में करीब दो बजे बाइक का संतुलन खो गया। जिसमें बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। बाईक पर सवार चार व्यक्ति बाइक समेत खाई में जा गिरे। खाई की गहराई लगभग 40 फिट है। घटना के तुरंत बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने गोविदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सरकारी एम्बुलेंस मंगाकर घायलों को गोविदपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया ।

संवाद सूत्र,गोविदपुर,नवादा: थाना क्षेत्र के अवनइया पहाड़ पर रविवार की दोपहर में करीब दो बजे बाइक का संतुलन खो गया। जिसमें बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। बाईक पर सवार चार व्यक्ति बाइक समेत खाई में जा गिरे। खाई की गहराई लगभग 40 फिट है। घटना के तुरंत बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने गोविदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सरकारी एम्बुलेंस मंगाकर घायलों को गोविदपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। नवादा की ओर से आ रहे बाइक पर सवार चार व्यक्ति अवनइया पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान असंतुलित हो गई। बाइक मुड़ने के बजाय सीधा अवनाइया पहाड़ के नीचे 40 फिट नीचे जा गिरी। जिससे उस पर सवार दो महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त दो लोग खाई में थे। दो लोग मोटरसाइकिल में फंसे थे। जिन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया।मौके पर पहुंचे गस्ती दल एएसआई शिव जी मांझी ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और बैग को अपने साथ थाना ले आई। घायल रूपा बोली- बनियाबिगहा में अपने बुआ के घर जा रही थी, तभी रास्ते में हो गया हादसा
घायल अवस्था में रही 15 वर्षीय लड़की ने बताया कि उसका नाम रूपा कुमारी है। वह नारदीगंज थानाक्षेत्र के परमा गांव की रहने वाली है। अपने पड़ोसी चाचा जिसका नाम अमरनाथ है उनके साथ बाइक से वह अपनी मम्मी सोनी देवी व 12 वर्षीय भाई नीतीश कुमार के साथ अपनी बुआ के यहां बनियाबीघा गांव जा रही थी। इसी बीच बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सोनी देवी जो ज्यादा घायल हुई हैं उन्हें बेहतर चिकित्सा की जरूरत है। भाई नीतीश का सिर फट गया। रूपा कुमारी का भी सिर फट गया। इधर, मोटरसाइकिल जो चला रहे थे उनका एक हाथ टूट गया। सिर भी फट गया।
Edited By Jagran