Move to Jagran APP

मिशन इन्द्रधनुष के तहत छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

नालंदा । ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत मिशन इन्द्रधनुष के तहत छूटे बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Jun 2018 07:01 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jun 2018 07:01 PM (IST)
मिशन इन्द्रधनुष के तहत छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
मिशन इन्द्रधनुष के तहत छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

नालंदा । ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत मिशन इन्द्रधनुष के तहत छूटे बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान नालंदा जिले के 12 प्रखंडों में 17 गांवों में 26 सत्रों में चलाया जाएगा। उक्त बातें सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र कुमार ने टीकाकरण अभियान के उद्घाटन के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का तीसरा चरण 20 एवं 21 जून को चलाया जाएगा। इन गांवों का चयन केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किया है। केन्द्र की योजना है कि इन गांवों में इस वर्ष के अंत तक 90 फीसद टीकाकरण कर लिया जाएगा। बचपन में होने वाली 10 ऐसी जानलेवा बीमारियां शामिल है जिनसे नियमित टीकाकरण द्वारा ही बचाव संभव है। इस टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को 10 प्रकार के टीके दिए जाएंगे। इनमें पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस-बी, गलाघोंटू, काली खांसी, टेटनस, हिमोफिलियस इनफ्लूएंजा टाइप-बी, निमोनिया, मस्तिस्क ज्वर, जैपनीज इंसेफलाइटिस, खसरा एवं न्यूमोकोकल निमोनिया शामिल है। डीएस ने बताया कि इससे पहले जिले में चलाए गए दो चरण में टीकाकरण का काम शत-प्रतिशत सफल रहा। टीकाकरण का लक्ष्य जिले के सभी चिन्हित गांवों में 100 गर्भवती महिलाएं एवं दो साल से कम उम्र के 314 बच्चों को जो छूटे हुए हैं उन्हें देना है। इस मौके पर सीएस, एसीएमओ, डीआईओ, यूएनडीपी, संतोष कुमार, प्रकांश पांडेय, यूनीसेफ, डब्लूएचओ, बीएमसी धीरज कुमार, आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

---------------------

इन प्रखंडों के गांवों में चलाया जाएगा अभियान

1. अस्थावां - नवरोजपुर, गंगीपुर, लखुनी विगहा, पसौढ़

2. ¨बद- मसिया

3. चंडी- रूपसपुर

4. एकंगरसराय -ओरियावां

5. गिरियक- मोहम्मदपुर, डॉक्टर इंग्लिश

6. हरनौत-डिहरा

7.हिलसा-मोमिनपुर

8.करायपरशुराय- बेरमा

9. नगरनौसा- जलालपुर

10. नूरसराय- बेलसर, कैडी

11. राजगीर- विरचैत

12. सिलाव-नागडीह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.