Move to Jagran APP

स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में एक की मौत, मुआवजे के लिए ट्रेन रोकी और सड़क जाम

संवाद सूत्र एकंगरसराय एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग पर मीना बाजार के समीप शुक्रवार की शाम एक

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 11:11 PM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 06:13 AM (IST)
स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में एक की मौत, मुआवजे के लिए ट्रेन रोकी और सड़क जाम
स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में एक की मौत, मुआवजे के लिए ट्रेन रोकी और सड़क जाम

संवाद सूत्र, एकंगरसराय : एकंगरसराय-हिलसा मेन रोड पर मीना बाजार के समीप शुक्रवार की शाम एक स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एकंगरसराय थाने के रसलपुर गांव के 29 वर्षीय मिलन उर्फ लक्ष्मण कुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं साथ बैठे प्रवीण कुमार सिंह एवं जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हिलसा पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मिलन उर्फ लक्ष्मण कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रवीण कुमार सिंह एवं जितेंद्र कुमार को नाजुक हालत में पटना रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार की रात में ही बिहारशरीफ भेज दिया। टक्कर के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसके बम्पर में बाइक फंसकर काफी दूर तक घिसटते चली गई। बाइक चला रहे मिलन बाइक के साथ घिसटते गए। जबकि बाइक पर सवार दो लोग उछलकर दूर जा गिरे।

loksabha election banner

...............

चार घंटे तक सड़क जाम, एक घंटे तक रोकी ट्रेन

...............

शनिवार की सुबह ग्रामीणों व मृतक के स्वजनों ने शव को एकंगरसराय-हिलसा रोड में रामभवन के समीप सड़क पर रख दिया और तत्काल मुआवजे की मांग पर अड़ गए। करीब 4 घंटे तक जाम लगाए रखा। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की। वहीं सड़क से थोड़ी दूर रेलवे ट्रैक से गुजर रही हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रामभवन हॉल्ट पर करीब एक घंटे तक रोके रखा। सड़क जाम की सूचना पाकर सीओ स्वेताभ कुमार वर्मा, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, थानाध्यक्ष विवेक राज मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी बेबी देवी को आपदा प्रबंधन के तहत सीओ ने चार लाख रुपए का चेक दिया। बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया। वहीं मुखिया कौशलेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपए नगद दिए। तब जाकर आक्रोशित लोग माने और सड़क जाम हटाकर ट्रेन को रवाना होने दिया।

...............

सड़क जाम और ट्रेन रोकने पर अलग-अलग प्राथमिकी

............

सड़क जाम, आगजनी व उपद्रव को लेकर एकंगरसराय थाना के सअनि रामईश्वर प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पांच लोग नामजद किए गए हैं। वहीं 60-70 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है। वहीं रेलवे की ओर से भी ट्रेन रोके जाने को लेकर अलग से प्राथमिकी की गई है। जिसमें कई लोग नामजद और अज्ञात हैं। फतुहा रेल थाने में बादराबाद मुखिया कौशलेन्द्र कुमार समेत पचास लोगों पर प्राथमिकी की गई है।

.............

पांच पुत्रियों के पिता थे मिलन

.............

मृतक मिलन के पिता का देहांत चार माह पहले बीमारी के कारण हो गया था। मृतक अपने पीछे पांच पुत्रियां छोड़ गए हैं। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। दोनों छोटे भाई चेन्नई की किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। मिलन की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव के साथ सड़क पर बैठी मां व पत्नी केकरा सहारे जीबै हो रजवा, कहकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी।

..............

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी फंसे जाम में

.............

सड़क जाम में पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी फंसे रहे। इसी दौरान उन्होंने नालंदा डीएम से मोबाइल पर बात की और सड़क जाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सरकारी नियमों के अनुसार अविलंब मुआवजा देने का आग्रह भी किया। सड़क जाम रहने के कारण वे खरजमा गेट नंबर 26 बी के पास से लौटकर दूसरे रास्ते अपने गंतव्य को गए। इसी तरह सैकड़ों गाड़ियां रास्ता बदलकर गंतव्य की ओर गईं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.