खाड़गोरैया गांव से 4 वर्षीय बालक का अपहरण
इस्लामपुर-जैतीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर खाड़गौरैया गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सोमवार को घर के बाहर खेल रहे चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। इस अपहरण की घटना से इस्लामपुर में हड़कंप मच गया।

संवाद सूत्र, इस्लामपुर : इस्लामपुर-जैतीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर खाड़गौरैया गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सोमवार को घर के बाहर खेल रहे चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। इस अपहरण की घटना से इस्लामपुर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए बच्चे की बरामदगी के लिए कई जगहों पर छापेमारी करने में जुटी है। अपहृत बच्चा इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खाड़ गौरैया गांव निवासी शिव कुमार यादव का चार वर्षीय पुत्र गौरव कुमार है। इस घटना के संबंध अपहृत बच्चे के पिता शिव कुमार यादव एवं माता अर्चना देवी ने बताया कि हम इस्लामपुर-जैतीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर खाड़गौरैया गांव के समीप अपना मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को दोपहर में पुत्र गौरव कुमार घर के बाहर खेल रहा था कि उसी दौरान एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो व्यक्ति आए और घर के बाहर खेल रहे बच्चे को गोद उठाकर बाइक पर बैठाकर दोनों व्यक्ति हमारे पुत्र गौरव कुमार को ले भागे। पुत्र की रोने की आवाज सुनकर हमलोग घर के बाहर आकर देखा तो हल्ला कर बाइक सवार को पकड़ना चाहा, तब तक बाइक सवार भागने में सफल रहा। दिनदहाड़े अपहरण की घटना से इस्लामपुर बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इस्लामपुर क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसे पुलिस रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इधर, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने इस्लामपुर -जैतीपुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित खाड़गौरैया गांव के समीप सड़क को अवरूद्ध कर घंटों जाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक सड़क हटाया नहीं गया था। आरोपियों का मकसद पता कर रही पुलिस
इस किडनैपिग के पीछे आरोपियों का क्या मकसद है, इसका पता नहीं चल पाया है। घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और न ही उनके पास इतने पैसे हैं कि फिरौती दे सकें। हालांकि अभी तक आरोपियों की तरफ से भी फिरौती की कोई काल नहीं आई है। घरवाले बोले-नहीं है किसी से भी दुश्मनी
पुलिस के पूछने पर बच्चे के मां-पिता ने कहा कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। उनकी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है। पेरेंट्स ने पुलिस से मांग की थी कि उनके बेटे को जल्द से जल्द तलाशा जाए। वे भी अपने स्तर पर उसकी तलाश कर रहे हैं।
Edited By Jagran