मधुबनी, जेएनएन। नगर थाना क्षेत्र की भउवारा पंचायत के लक्ष्मीसागर मोहल्ला स्थित तालाब में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र ही के लक्ष्मीसागर वार्ड दस निवासी राम कुमार पांडे के 26 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार पांडे उर्फ पिंटू के रूप में हुई है। हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्वजन व स्थानीय लोगों ने शव के साथ राम चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है।
सामान सड़क पर फेंक दिया
हत्या से आक्रोशित लोगों ने राम चौक पर एक दुकान में तोड़फोड़ की और सामान सड़क पर फेंक दिया। भीड़ को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर पथराव की भी सूचना है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पिंटू तालाब पर मछली लेने गया था। इसी दौरान वहां पहले से मछली मार रहे एक युवक ने गले में रस्सी लपेट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने वाले का नाम सामने नहीं आया है। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। प्रदर्शनकारी हत्यारे की अविलंब गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।
मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO