Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में डंपर की ठोकर से युवक की मौत, सड़क जाम

दूसरे युवक को गंभीर हालत में भेजा गया एसकेएमसीएच। भागने के चक्कर में चालक एक किमी तक घसीटता रहा बाइक।वहां डंपर का पीछा करते हुए सैकड़ों लोग जुट गए व डंपर चालक की जमकर पिटाई कर दी ।

By Ajit kumarEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 10:02 AM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 10:02 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में डंपर की ठोकर से युवक की मौत, सड़क जाम
करजा पुलिस ने किसी तरह चालक को लोगों के बीच से निकाल अपने कब्जे में लिया।

मुजफ्फरपुर, जासं। करजा थाना क्षेत्र के नरहर सराय पेट्रोल पंप के समीप डंपर की ठोकर से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भागवतपुर निवासी परमेश्वर भगत के 25 वर्षीय पुत्र पवन भगत के रूप में हुई है। जबकि जख्मी करजा निवासी दशरथ महतो का पुत्र 20 वर्षीय सुनील कुमार बताया गया है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को पीएचसी मड़वन भेजा, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। ठोकर इतनी जोरदार थी कि मृतक की बाइक डंफर में ही फंस गई। वहीं, डंपर चालक भागने के चक्कर में उसे लगभग एक किमी तक घसीटता हुआ करजा थाना तक पहुंचा। वहां डंपर का पीछा करते हुए सैकड़ों लोग जुट गए व डंपर चालक की जमकर पिटाई कर दी। 

loksabha election banner

करजा पुलिस ने किसी तरह चालक को लोगों के बीच से निकाल अपने कब्जे में लिया। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ही एनएच 722 को जाम कर दिया व मुआवजा की मांग करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सरोज कुमार के समझाने व सीओ सतीश कुमार द्वारा आश्रितों को आपदा राहत योजना से चार लाख का चेक दिए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। करजा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इधर, एक बार फिर ग्रामीणों ने गोनौरा इंडा के समीप सड़क जाम कर दिया, जहां सात बजे शाम तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हालांकि, पुलिस के समझाने बाद लोगो ने जाम समाप्त कर दिया।

गांव में मचा कोहराम

घटना के बाद मृतक के परिवार व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। लोगों की चीख-पुकार से हृदय विदारक स्थिति उत्पन्न हो गई। मृतक की पत्नी प्रतिमा का रो- रोकर बुरा बुरा हाल था। उसे चार वर्ष व एक वर्ष की दो लड़की है। पवन ही मां- बाप सहित पूरे परिवार का सहारा था।

अष्टयाम के दौरान जेनरेटर का तेल लेने पंप पर पहुंचा था पवन

स्थानीय लोगों ने बताया कि पवन टेंट हाउस चलाता था। बसंत पंचमी के मौके पर भागवतपुर में अष्टयाम का आयोजन किया गया था जहां जेनरेटर के लिए तेल लेने वह अपने सहयोगी सुनील के साथ नरहरसराय पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने उसे ठोकर मार दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर डंपर को जब्त कर लिया गया है। बताया कि सरैया में भी ठोकर मारकर भाग रहे चारपहिया वाहन को थाने पर जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Darbhanga Flight Service: होली से पहले मिथिलावासियों को सौगात, अब दिल्ली के लिए प्रतिदिन दो उड़ानें

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी का एक तीर से कई निशाना

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के कुणाल गौरव ने यूपीपीएससी में लहराया परचम, पहले प्रयास में पाई सफलता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.