Move to Jagran APP

West Champaran News: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बोलीं- बगहा को जल्द मिलेगा राजस्व जिले का दर्जा

West Champaran News उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जल्द ही बगहा राजस्व जिला बनेगा। बिजली शिक्षा स्वास्थ्य डिग्री कॉलेज की व्यवस्था होगी। चनपटिया मॉडल लागू करने पर बल दिया जा रहा है। एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने की घोषणा।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 27 Mar 2021 04:59 PM (IST)Updated: Sun, 28 Mar 2021 09:08 AM (IST)
West Champaran News: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बोलीं- बगहा को जल्द मिलेगा राजस्व जिले का दर्जा
कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व अन्य।

वाल्मीकिनगर, (पचं), जासं। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जल्द ही बगहा राजस्व जिला बनेगा। बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य ,डिग्री कॉलेज की व्यवस्था होगी। चनपटिया मॉडल लागू करने पर बल दिया जा रहा है। कपड़े तैयार होकर कलकत्ता तक भेजा जा रहा। कृषि उत्पादकता बढ़ाने से किसानों की आय में वृद्धि होगी और बिहार आत्म निर्भर बनेगा। पहले कृषि यंत्र पंजाब से आता था अब अधिकांश कृषि यंत्र का निर्माण बिहार में हो रहा है। किसानों को नवीनतम तकनीक के उपयोग करने की जरूरत है। यहां केले के छिलके से बैग व टोपी का निर्माण हो रहा है। बेरोजगारों को रोजगार हेतु लोन मिलेगा।

loksabha election banner

 उपमुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर में आयोजित एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम बोल रही थी। कहा कि इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार की संभावनाओं को विकसित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आंध्र प्रदेश की तर्ज पर अब बिहार में भी मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ मछली पालकों को उत्साहित करने के लिए सरकार विशेष योजना चला रही है। इससे बिहार भी मछली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राज्य बन जाएगा । पशुपालन आदि के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में यह जिला पूरे सूबे में विकास मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाने को अग्रसर है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे ने केंद्र व सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें: Earth Hour Day 2021: उत्‍तर बिहार में मनाया जा रहा अर्थ आवर, लोगों ने एक घंटे तक किया बत्‍ती बंद

यह भी पढ़ें: Positive India: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ खोली बिस्कुट फैक्ट्री, करीब 45 लोग को दे रहे रोजगार

यह भी पढ़ें: Madhubani: मरा समझकर दुधमुंही बच्ची को ह्यूम पाइप में फेंका, दुर्गा ने दिया सहारा, नाम रखा लक्ष्मी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.