Move to Jagran APP

VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी बने मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री, क्या यहां भी मरीजों को मिलेगा माछ-भात?

Bihar Politics कोरोना के इस महासंकट काल के बीच सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के सभी जिलों के लिए प्रभारी मंत्री मनोनीत कर दिए। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी को मुजफ्फरपुर का प्रभार सौंपा गया है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 09:07 AM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 07:21 AM (IST)
VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी बने मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री, क्या यहां भी मरीजों को मिलेगा माछ-भात?
इस आशय का आदेश कैबिनेट सचिवालय ने शनिवार की शाम जारी कर दिया।

मुजफ्फरपुर, ऑनलाइन डेस्क। मुजफ्फरपुर, ऑनलाइन डेस्क। कोरोना की दूसरी घातक लहर की चपेट में इस वक्त पूरा राज्य है। यहां लगभग अव्यवस्था का आलम है। इसके बीच सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के सभी जिलों के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दिए हैं। इसमें कुछ मंत्रियों को दो-दो जिलों की जिम्मेवारी भी दी गई है। जहां तक मुजफ्फरपुर का प्रश्न है तो पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी को यहां का प्रभार दिया गया है। तात्पर्य यह कि वे अब यहां के जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष होंगे। इस आशय का आदेश कैबिनेट सचिवालय ने शनिवार की शाम जारी कर दिया गया है। वीआइपी सुप्रीमो के जिला प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद अब यह सवाल लोग पूछने लगे हैं कि क्या पटना की तरह मुजफ्फरपुर के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी मुकेश सहनी की पार्टी की ओर से माछ-भात उपलब्ध कराया जाएगा?

loksabha election banner

यह भी पढ़ें : Bihar: जदयू नेता ने दारोगा को दी धमकी, कहा- तुम्हारा बाप का थाना नहीं है, दो घंटे में औकात बता देंगे... Audio Viral

शाकाहारी भोजन और मछली-भात उपलब्ध करा रही

दरअसल, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआइपी पटना के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शाकाहारी भोजन और मछली-भात उपलब्ध करा रही है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस दिशा में उनकी टीम के काम की सभी सराहना भी कर रहे हैं। यही वजह है कि लोग अब यह पूछने लगे हैं कि उनके प्रभारी मंत्री बनने के बाद क्या मुजफ्फरपुर के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी?

मछली खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है

कोरोना संक्रमितों को मछली और भात उपलब्ध कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मछली खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। मरीजों को एक साथ कई परेशानियाें से छुटकारा पाने में इससे मदद मिलती है। खासकर डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर वह हृदय रोग में। इसलिए मरीज को इच्छा के अनुसार शाकाहारी व मछली-भात उपलब्ध कराया जा रहा है। इस काम में उनका पूरा परिवार जुटा हुआ है। हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते सभी प्रमुख पार्टियों ने अलग अलग स्तर पर पीड़ितों की मदद का काम शुरू कर दिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.