Move to Jagran APP

मांग पूरी नहीं होने पर फरवरी के अंत में उग्र आंदोलन, दरभंगा जिले में भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

Darbhanga news अकराहा पुल से इनामात ढ़ाला तक ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर जारी भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन एसडीओ की पहल के बाद समाप्त फिर पार्टी नेता जंगी यादव को सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता से मोबाइल पर सकारात्मक वार्ता कराई।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 11 Jan 2022 05:48 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jan 2022 05:48 PM (IST)
मांग पूरी नहीं होने पर फरवरी के अंत में उग्र आंदोलन, दरभंगा जिले में भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त
दरभंगा जिले में भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त।

दरभंगा, (हायाघाट), जासं। अकराहा बांध से इनामात ढाला तक ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर इनामात ढाला बांध पर घेरा डालो-डेरा डालो अभियान के तहत जारी धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। पार्टी के प्रखंड सचिव सचिव विश्वनाथ पासवान की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मुद्दे को लेकर आर-पार की लड़ाई लडऩे का ऐलान किया। इस बीच अंचलाधिकारी कमल प्रसाद साह ने धरनास्थल पर पहुंचकर भाकपा माले के प्रखंड प्रभारी सह खेग्रामस के जिलाध्यक्ष जंगी यादव से वार्ता की। फिर पार्टी नेता जंगी यादव को सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता से मोबाइल पर सकारात्मक वार्ता कराई। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।

loksabha election banner

धरना सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड प्रभारी जंगी यादव ने कहा कि सदर एसडीओ से सम्मानजनक आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया है।

फरवरी के अंत तक उक्त कार्य की ओर प्रशासन अग्रसर नही होता है तो भाकपा माले आंदोलन को और तेज करेगी। उन्होंने कहा कि उक्त पुल बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से बड़ी राहत मिलेगी। जहां उक्त पुल बन जाने से हायाघाट प्रखंड के 12 पंचायत व हायाघाट नगर पंचायत व बहेड़ी प्रखंड की छह पंचायत समेत दरभंगा- समस्तीपुर जिले के लोगों को भी लाभ होगा।

धरना को रामविलास मंडल, डॉ शोएब, मोहम्मद लालू, शंभू यादव, दामोदर यादव, घनश्याम यादव, राजकुमार मंडल, ओम प्रकाश महतो, मनोज यादव, श्यामलाल पासवान, विनोद राय, मोहम्मद गुड्डू, शोभा देवी, माला देवी, सुमित्रा देवी, सुनैना देवी, फूलों देवी, नयना देवी, फुलटून झा, हीरा देवी आदि ने संबोधित किया।

राष्ट्रीय लोजपा की प्रखंड कमेटी गठित

कुशेश्वरस्थान। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को ङ्क्षभडुआ गांव में प्रखंड अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। इसमें राजेश कुमार राय को युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष , विकास कुमार राय को प्रवक्ता, राम आशीष साहू को उपाध्यक्ष, रामजतन शर्मा को कोषाध्यक्ष, हरेराम यादव को सचिव, संजय पंडित को उपाध्यक्ष, रूकेश राय को प्रधान महासचिव, सिकेंद्र ठाकुर को उपाध्यक्ष, दिनेश सदा को पंचायत प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.