Move to Jagran APP

गेस्ट फैकल्टी बहाली : विवि ने की आठ और विषयों के आवेदकों की सूची जारी

रसायन, भौतिकी, गणित और अंग्रेजी में रिक्त सीटों से भी कम मिले आवेदक, वाणिज्य, इतिहास, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र में मारामारी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 04:08 PM (IST)Updated: Tue, 12 Feb 2019 04:40 PM (IST)
गेस्ट फैकल्टी बहाली : विवि ने की आठ और विषयों के आवेदकों की सूची जारी
गेस्ट फैकल्टी बहाली : विवि ने की आठ और विषयों के आवेदकों की सूची जारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के लिए बहाली की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में आठ और विषयों के आवेदकों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, मनोविज्ञान, भूगोल, दर्शनशास्त्र, ङ्क्षहदी, गृहविज्ञान व मैथिली शामिल है। 26 विषयों के लिए 857 पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है। इससे पहले 29 जनवरी को 16 विषयों के 1004 आवेदकों की सूची जारी की गई थी।

loksabha election banner

      इनमें रसायन में 42, अर्थशास्त्र में 92, कॉमर्स में 130, इलेक्ट्रॉनिक्स में 20, अंग्रेजी में 39, भौतिकी में 36, इतिहास में सर्वाधिक 345, संस्कृत में 51, उर्दू में 71, गणित में 32, पर्सियन में 13, समाजशास्त्र में 44, भोजपुरी में छह, लॉ में सबसे कम पांच, बॉटनी में 64 तथा बंगाली में 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इन आवेदकों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। उसके अनुसार स्क्रूटनी चल रही है।

    बहरहाल, विश्वविद्यालय से कॉलेजों तक जितने शिक्षक पढ़ा रहे हैं उससे दोगुनी सीटें अभी रिक्त हैं। लेक्चरर-प्रोफेसर के 1828 स्वीकृत पद हैं, उनमें लगभग 1146 रिक्त बताए जाते हैं। नियमित और गेस्ट फैकल्टी मिलाकर 782 शिक्षकों के सहारे ग्रेजुएशन से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई हो रही है।

इन विषयों में सीटों से कम पड़े आवेदन

मनोविज्ञान में 85, इतिहास में 83 और राजनीति विज्ञान में 86 सीटें हैं। इसके बदले इतिहास में 345 आवेदन पड़े हैं। लॉ फैकेल्टी में दो सीटों के विरुद्ध पांच तथा भोजपुरी में दो के लिए छह आवेदन आए हैं। रसायन में 50 सीटें हैं मगर 42 ने ही आवेदन किए। उसी प्रकार भौतिकी में 52 के बदले 36, गणित में 40 के बदले 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    अंग्रेजी में 43 सीटे हैं जबकि इसमें 39, समाजशास्त्र में चार सीटें है, उसमें 44 ने आवेदन किए हैं। बीआरएबीयू प्रोवीसी डॉ. आरके मंडल ने कहा कि स्क्रूटनी के बाद दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। 17 फरवरी तक मोहलत दी गई है। बड़ी संख्या में आवेदकों ने कुछ जरूरी कागजात जमा नहीं किए हैं। उनसे आवश्यक कागजात जमा करवाना है। उसके बाद बहाली की प्रक्रिया आरंभ होगी।

इन विषयों में होनी है बहाली

भौतिकी में 52, रसायन में 50, जूलॉजी में 71, बॉटनी में 61, गणित में 40, इलेक्ट्रॉनिक्स में 09, भूगोल में 21, मनोविज्ञान में 85, गृह विज्ञान में 17, संगीत में 05, इतिहास में 83, अर्थशास्त्र में 47, राजनीति विज्ञान में 86, समाजशास्त्र में 04, दर्शनशास्त्र में 23, ङ्क्षहदी में 78, अंग्रेजी में 43, संस्कृत में 10, उर्दू में 28, मैथिली में 04, बंगाली में 04, पर्शियन में 03, वाणिज्य में 28, लॉ में 02, भोजपुरी में 02, नेपाली में 01 पद है। कुल 26 विषयों में 857 पद पर बहाली होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.