Move to Jagran APP

West Champaran: बॉर्डर पर दो अदद देसी तमंचे के साथ पकड़े गए दो युवक, बिहार-यूपी सीमा से हुई गिरफ्तारी

West Champaran कुशीनगर एसपी सचींद्र पटेल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। दोनों प्रदेश के पुल‍िस बार्डर पैनी नजर रखे हुए हैं। संद‍िग्‍धों पर लगातार कार्रवाई हो रही है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 05:02 PM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 05:02 PM (IST)
West Champaran: बॉर्डर पर दो अदद देसी तमंचे के साथ पकड़े गए दो युवक, बिहार-यूपी सीमा से हुई गिरफ्तारी
यूपी-ब‍िहार बार्डर पर देसी तमंचे के साथ पकड़े गए दो युवक।

पश्चिम चंपारण, जासं। सीमावर्ती यूपी के विशुनपुरा थाना की पुलिस ने बिहार-यूपी सीमा पर अवस्थित बैकुंठपुर पुल पर जांच के क्रम में दो देसी तमंचों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कुशीनगर एसपी सचींद्र पटेल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। विशुनपुरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुल के समीप से पंकज उर्फ चमन पुत्र त्रिवेणी साकिन गोबरहा थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर एवं दिलशाद अहमद उर्फ गोल्डेन उर्फ गोलू पुत्र हजरत अली साकिन पुरवारी मछहा थाना भितहा (बिहार) को एक देसी रिवाल्वर 38एमएम व एक देसी कट्टा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। देनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

loksabha election banner

500 ग्राम गांजा एवं बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

साठी नवमी चौक से पुलिस ने आधा किलो गांजा व एक बाइक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बीआर 22 भी 0662 नंबर की बाइक से एक व्यक्ति नरकटियागंज के रास्ते गांजा ले कर बेतिया जा रहा है। सूचना के आधार दारोगा अब्दुल हफीज, जमादार लालबहादुर राम एवं पुलिस बल को नवमी चौक पर वाहन जांच के लिए लगा दिया गया। इसी क्रम में एक बाइक को रोक कर उसकी डिक्की की जांच की गई तो, काले रंग की पॉलीथीन में गांजा मिला। जिसका वजन 500 ग्राम था। जिसकी किमत बाजार मे लगभग दस हजार होगी। वहीं मोटरसाइकिल के कागजातों की भी मांग की गई तो पता चला कि वह भी चोरी का है। पूछताछ के बाद पुलिस ने तस्कर की पहचान शिकारपुर के कुकरा गांव निवासी तौफीर आलम के रूप में की। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा को जब्त कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के सोनखर गांव में आपसी विवाद में मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें उक्त गांव निवासी किरावन यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। जिसमें गांव के हीं भगत अंसारी, कासिम मियां, समसुद्दीन मियां, रूखानी मियां समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है। बताया है कि बीते शुक्रवार को भतीजे के साथ विवाद हो रहा था। जिसमें बीच बचाव करने गया तो, आरोपितों ने गाली गलौज व मारपीट की। थानाध्यक्ष अभिनंदन ङ्क्षसह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.