Move to Jagran APP

Bihar Flood: समस्‍तीपुर-दरभंगा रेल ट्रैक पर पानी का भारी दबाव, ट्रेनों का परिचालन बंद

Bihar Flood ट्रैक पर पानी के दबावके कारण समस्‍तीपुर व दरभंगा रेल खंड को बंद कर दिया गया है। यहां से गुजरने वाली सात ट्रेनें रद कर दी गईं हैं तो छह का मार्ग

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 28 Jul 2019 11:05 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jul 2019 10:18 PM (IST)
Bihar Flood: समस्‍तीपुर-दरभंगा रेल ट्रैक पर पानी का भारी दबाव, ट्रेनों का परिचालन बंद
Bihar Flood: समस्‍तीपुर-दरभंगा रेल ट्रैक पर पानी का भारी दबाव, ट्रेनों का परिचालन बंद

loksabha election banner

दरभंगा [जेएनएन]। बिहार में बाढ़ का कहर लगातार गहराता जा रहा है। बारिश के कारण नेपाल से निकलने वाली नदियां उफान पर हैं। उत्‍तर बिहार में उफनाती बागमती नदी का पानी दरभंगा-हायाघाट के समीप रेल पुल के पास खतरे के निशान को पार कर गया है। इस कारण रेल ट्रैक पर पानी चढ़ गया है। पानी के भारी दबाव को देखते हुए समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।
रेलखंड पर पानी का दबाव, ट्रेनों का परिचालन बंद
जानकारी के अनुसार रेल ट्रैक पर पानी के दबाव के कारण रविवार की सुबह से समस्‍तीपुर व दरभंगा के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। हायाघाट के स्टेशन मास्टर मदन कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलखंड के बीच हायाघाट रेलवे पुल (मुंडा पुल) संख्या-16 के गाटर से पानी छू जाने के कारण सुबह से रेलखंड पर परिचालन बंद कर दिया गया है। इस रूट पर अंतिम ट्रेन 'आरई स्पेशल' ट्रेन सुबह 3:20 बजे दरभंगा से समस्तीपुर के लिए गई थी।
सात ट्रेनें रद, सात अन्‍य के मार्ग में परिवर्तन
रेलखंड पर परिचालन बंद करने के बाद सात ट्रेनें फिलहाल रद कर दी गईं हैं तो छह अन्‍य के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। लंबी दूर की ट्रेनों- सरयुग यमुना एक्‍सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति एक्‍सप्रेस, पवन एक्सप्रेस आदि का परिचालन सीतामढ़ी होकर कराया जा रहा है।
इन ट्रेनों का परिचालन रद
- जयनगर से पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15549)
- जयनगर से मनिहारी जानकी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15284)
- दरभंगा-डिब्रुगढ़ जीवछ लिंक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 25910)
- दरभंगा-समस्तीपुर डीएमयू  (ट्रेन संख्या 75282)
- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर डीएमयू (ट्रेन संख्या 75207)
- समस्तीपुर-रक्सौल डीएमयू (ट्रेन सांख्या 75225)
- पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15550)
इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन
- दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12565)
- रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17006)
- जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14649)
- काेलकाता-सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13165)
- सीतामढ़ी-कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13166)
- अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15560)
- दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11062)
इन ट्रेनों का आंशिक समापन
- सियालदह-जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13185 गंगासागर एक्सप्रेस (समस्तीपुर में)।
- रांची से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 18605 (बरौनी में)।
- आनंद विहार से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12570 गरीब रथ एक्सप्रेस (बरौनी में)।
- कोलकाता से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13135 एक्सप्रेस (बरौनी में)।
- मनिहारी से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15283 (बरौनी में)।
- हावड़ा से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 53041 सवारी गाड़ी (बरौनी में)।
- जयनगर से पटना के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 55227 सवारी गाड़ी (दरभंगा में)।
मौके पर पहुंचे इंजीनियर
पूर्व मध्‍य रेल के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने समस्‍तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बाढ़ के दबाव के कारण ट्रेनों का परिचालन अस्‍थाई तौर पर बंद किए जाने की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि स्थिति की पड़ताल के लिए इंजीनियर व अन्‍य अधिकारी मौके पर भेजे गए हैं।
 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.