शहर में चौतरफा ट्रैफिक जाम से जूझते रहे शहरवासी
शहर में शनिवार को विभिन्न चौराहों पर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही।

मुजफ्फरपुर : शहर में शनिवार को विभिन्न चौराहों पर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। जाम से लोग परेशान रहे। यातायात थाने की ओर से कोई कवायद नहीं की गई। दूसरी ओर कच्ची-पक्की, गोबरसही, चांदनी चौक, बीबीगंज, बैरिया समेत हाईवे के कई जगहों पर भीषण ट्रैफिक जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी थी। जाम में फंसे लोग पूरी व्यवस्था को कोस रहे थे। घंटों जाम में फंसे होने के कारण लोग परेशान रहे। कहीं से निकलने का रास्ता नहीं मिला। बता दें कि शनिवार की सुबह से लेकर शाम तक अघोरिया बाजार, मोतीझील, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, इमलीचटटी, जूरन छपरा, माड़ीपुर, अखाड़ाघाट आदि जगहों पर ट्रैफिक जाम से लोग जूझ रहे थे। चौराहों पर आटो वाले काबिज रहते हैं। इन पर कार्रवाई नहीं की जाती। जबकि इन जगहों पर ट्रैफिक के जवान तैनात रहते हैं, मगर सभी जवान यातायात को सुचारू कराने के बजाय बाइक जांच के नाम पर लोगों को परेशान करते रहते हैं। बता दें कि एक महीने से हर दिन ट्रैफिक जाम का संकट बन रहा। मगर निजात दिलाने की दिशा में ठोस कवायद नहीं की जा रही। किसी भी जगह पर सही ढंग से नो इंट्री का अनुपालन नहीं कराया जाता है। जबकि हर चौराहे पर जवानों की तैनाती है। साथ ही अवैध पार्किंग में वाहन लगाने से भी कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी थी। मोतीझील ओवरब्रिज पर अवैध पार्किंग में वाहनों की कतार लगी रहती है। मगर इसे कोई देखने वाला नहीं है। इन सभी कारणों से हर दिन ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
Edited By Jagran