Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 28 February 2020, पश्चिम चंपारण में देवताओं की प्रतिमा पर फेंका कीचड़, ससुराल वालों की प्रताड़ना से आहत विवाहिता कुएं में कूदी

Top Muzaffarpur News of 28 February 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 03:05 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 03:05 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 28 February 2020, पश्चिम चंपारण में देवताओं की प्रतिमा पर फेंका कीचड़, ससुराल वालों की प्रताड़ना से आहत विवाहिता कुएं में कूदी
Top Muzaffarpur News of the day, 28 February 2020, पश्चिम चंपारण में देवताओं की प्रतिमा पर फेंका कीचड़, ससुराल वालों की प्रताड़ना से आहत विवाहिता कुएं में कूदी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 28 February 2020 । शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

prime article banner

पश्चिम चंपारण में देवताओं की प्रतिमा पर फेंका कीचड़, इलाके में तनाव, जानिए किसकी है करतूत...

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। anti social elements threw mud on the idol of the gods in Narkatiaganj of west champaran नरकटियागंज के ऐतिहासिक गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर में देवी-देवताओं की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों (anti social elements ) ने बीती रात की कीचड़ फेंककर सनसनी फैला दी है। इस घटना को लेकर तनाव का माहौल कायम हो गया है। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिर परिसर के समीप पहुंच गये हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

17 दिन पहले हुई शादी, ससुराल वालों की प्रताड़ना से आहत विवाहिता कुएं में कूदी, मौत Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। a married women hurt by in laws harassment jumped into the well  जिले के ब्रह्मपुरा थाना के नीलकंठ चौक मोहल्ला में मायके आई नवविवाहिता आरती देवी शुक्रवार को पड़ोसी के कुंआ में कूद गई। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई । आरती की शादी इसी महीने 9 तारीख को पटना सिटी के कुणाल कुमार के साथ  हुई थी। ससुराल पटना सिटी हाल ही में वह विदा होकर मायके आई थी। उसके पिता जगदीश साह मछली व्यवसायी है। घटना के समय वह मछली लाने दादर गया था।

मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आया ऑटो, मची अफरातफरी Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Auto caught in a grip of the train on Muzaffarpur Sitamarhi railway route मुजफ्फरपुर- सीतामढी रेलखंड पर शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई। एक ऑटो ट्रेन की चपेट में आकर 500 मीटर तक घसीटते रही। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में ऑटो को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Delhi Violence से प्रभावित हुआ बिहार: घर लौटने को मजबूर हुए लोग, ठप हुआ रोजी-रोजगार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। 'क्या बताएं, जिस तरह दिल्ली में बवाल हो रहा है। इसमें वहां रहना मुश्किल है। लोग सुरक्षित नहीं हैं। जिस समय हिंसा भड़की गोलियां चलने लगीं। लोग सहम गए और घर से निकलना बंद कर दिया। देखते-देखते माहौल खराब हो गया। खाने-पीने तक की दिक्कत होने लगी। इससे काम छोड़कर अपने घर लौट आए।' मुजफ्फरपुर  जंक्शन पर गुरुवार को वैशाली एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर व अनारक्षित बोगी से दिल्ली से आनेवाले लोगों ने कुछ इस तरह से आपबीती सुनाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK