Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 16 November 2019, मिड-डे मील के ब्वॉयलर में हुआ विस्फोट, पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत, सीएम नीतीश कुमार जल्द ही पूरे सूबे में जल-जीवन-हरियाली यात्रा करेंगे पूरी

Top Muzaffarpur News of 16 November 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 16 Nov 2019 05:35 PM (IST)Updated: Sat, 16 Nov 2019 05:35 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 16 November 2019, मिड-डे मील के ब्वॉयलर में हुआ विस्फोट, पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत, सीएम नीतीश कुमार जल्द ही पूरे सूबे में जल-जीवन-हरियाली यात्रा करेंगे पूरी
Top Muzaffarpur News of the day, 16 November 2019, मिड-डे मील के ब्वॉयलर में हुआ विस्फोट, पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत, सीएम नीतीश कुमार जल्द ही पूरे सूबे में जल-जीवन-हरियाली यात्रा करेंगे पूरी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 16 November 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

बिहार में बड़ा हादसा: मिड-डे मील के ब्वॉयलर में हुआ विस्फोट, पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। जिले के सुगौली प्रखंड में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें चार से ज्यादा मजदूरों की मौत की खबर है। शनिवार की अहले सुबह लगभग चार बजे यहां मिड डे मील का खाना बनाते समय अचानक ब्वॉयलर फट गया। मृतकों की संख्या का अभी सही पता नहीं चल सका है क्योंकि शवो के चीथड़े उड़ गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतकों की अनुमानित संख्या चार से छह के बीच बताई जा रही है।

यहां पढ़े पूरी रिपोर्ट : www.jagran.com/bihar/east-champaran-explosion-in-mid-day-meal-boiler-more-than-4-laborers-died-in-this-big-accident-in-bihar-19761828.html

CM Nitish Kumar जल्द ही पूरे सूबे में जल-जीवन-हरियाली यात्रा पूरी करेंगे, सोलर प्लांट को देंगे बढ़ावा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को हेलीकॉप्टर से मधेपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कोसी तटबंध के अंदर आवागमन व विकास से जुड़ी सात योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें इलाके को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए सुरक्षात्मक बांध निर्माण की योजना प्रमुख है। इसके बाद उन्होंने आम सभा को संबोधित किया।

AIR POLLUTION : मुजफ्फरपुर की आबोहवा जहरीली, प्रदूषण इस खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा

वायु प्रदूषण की रैंकिंग में कमी नहीं आ रही है। इससे शहर की आबोहवा जहरीली बनी है। प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से जारी आंकड़े चिंताजनक हालत बयां कर रहे हैं। इनके मुताबिक दिल्ली, पटना और मुजफ्फरपुर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। एक दिन पूर्व के मुकाबले दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 463 से घटकर 458, पटना में 389 से 342 तो मुजफ्फरपुर में 341 से घटकर 336 पर बना है।

नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने के मामले में चार गिरफ्तार Muzaffarpur News

कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में कथैया थाना क्षेत्र के मठवा के मनीष कुमार, विकास कुमार, हरपुर के अमित कुमार, हरदी के गोलू कुमार उर्फ बुलेट को गिरफ्तार किया गया है जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।

INDIAN RAILWAY : महंगाई की आंच रेल यात्रियों के जनता खाना तक पहुंची, जानें किस तरह का हुआ बदलाव

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बिकने वाला जनता भोजन महंगा हो गया है। अब यह 15 रुपये के बदले 20 रुपये में उपलब्ध होगा। कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद इसकी क्वालिटी में अंतर नहीं किया गया है। इसमें 175 ग्राम की सात पूरियां व 150 ग्राम की सब्जी रहेगी। नई व्यवस्था के तहत ट्रेनों में भी जनता भोजन की बिक्री की जाएगी। कीमत में जीएसटी जुड़ा ही हुआ है। यात्रियों को अलग से नहीं देना होगा। रेलवे बोर्ड के टूरिज्म एवं कैटरिंग के डायरेक्टर ने रेट लिस्ट जारी की है। मुख्यालय में पत्र भेज कर सूचना दी।

देखें विस्‍तृत रिपोर्ट : www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-the-heat-of-inflation-reached-the-food-of-the-passengers-know-what-kind-of-change-happened-19762206.html


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.