Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 08 April 2020, वीटीआर में फिसल कर गिरने से हाथी घायल, सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना युवक को पड़ा महंगा

Top Muzaffarpur News of 08 April 2020। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 06:41 PM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 06:41 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 08 April 2020, वीटीआर में फिसल कर गिरने से हाथी घायल, सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना युवक को पड़ा महंगा
Top Muzaffarpur News of the day, 08 April 2020, वीटीआर में फिसल कर गिरने से हाथी घायल, सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना युवक को पड़ा महंगा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 08 April 2020। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

AES : अभी गर्मी ढंग से शुरू हुई नहीं और छह बच्चे हो गए एईएस पीडि़त, जानें उनकी स्थिति Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। गर्मी की धमक के साथ ही एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) का कहर शुरू हो गया है। सोमवार की देर रात एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में गायघाट की कल्पना कुमारी को संदिग्ध एईएस मानकर भर्ती किया गया। अब तक इस सीजन में छह बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। जिसमें सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी मुन्ना राम के पुत्र आदित्य कुमार की मौत हो चुकी है। वहीं पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया निवासी रूपन सहनी की पुत्री सपना कुमारी व पश्चिमी चंपारण के बीरंजन कुमार को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

Valmikinagar Tiger Reserve : कर्नाटक से यहां लाया गया हाथी इस वजह से हुआ जख्मी, वन प्रशासन में हड़कंप

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में कर्नाटक से लाए गए चार हाथियों में से एक राजा हाथी बुधवार को फ़िसल कर गिरने से घायल हो गया । वाल्मीकि नगर रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि कालेश्वर हाथी शाला से गंडक नदी में स्नान करने जाते समय राजा हाथी फ़िसल कर गिर गया । जिससे उसका दांत सूंड में आर.पार हो गया है । घायल हाथी का इलाज जारी है। उसकी देखभाल में स्थानीय डॉक्टर लगे हैं । उसकी हालत में सुधार है।

सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर 'हीरो' बनने के सपने ने उसे पहुंचा दिया जेल, जानिए पूरा मामला

दरभंगा, जेएनएन। कभी-कभी अतिउत्साह में किया गया काम इंसान को जेल की कोठरी तक भी पहुंचा देता है। दरभंगा में इसका एक और उदाहरण देखने को मिला। जब एक धर्म विशेष व ग्रंथ के खिलाफ सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करना कुंवरपट्टी के युवक को मंहगा पड़ गया। आरोपित युवक भराठी पंचायत के कुंवरपट्टी निवासी राम प्रवेश सिंह के पुत्र अमोल कुमार सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। अब पुलिस हर स्तर से इस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए तकनीक की विशेष मदद ली जा रही है। 

समस्तीपुर में गेहूं दौनी करने के दौरान थ्रेसर में फंसा मजदूर, मौके पर मौत Samastipur News

समस्तीपुर, जेएनएन। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर तेलसर चौर में गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर में फंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा कि गांव के वार्ड 10 निवासी जगन्नाथ के पुत्र नाथो उर्फ नथुनी दास, नेवी महतो के ट्रैक्टर थ्रेसर से गांव के ही शंकर महतो के खेत मे दौनी कर रहा था। इसी दौरान थ्रेसर के अंदर हाथ के साथ शरीर का भी कुछ हिस्सा चला गया। जब तक थ्रेसर को बंद किया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.