Move to Jagran APP

Muzaffarpur Weather Update: कुढ़नी में तिरहुत नहर टूटा, पारू में घर गिरने से दो की मौत

कुढऩी प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर में सोमवार की देर शाम तिरहुत (मल्लिकपुर) नहर टूट गई। वहीं पारू में तेज बारिश और हवा से घर गिरने से महिला समेत दो की मौत हो गई।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 30 Sep 2019 09:55 PM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2019 09:55 PM (IST)
Muzaffarpur Weather Update: कुढ़नी में तिरहुत नहर टूटा, पारू में घर गिरने से दो की मौत
Muzaffarpur Weather Update: कुढ़नी में तिरहुत नहर टूटा, पारू में घर गिरने से दो की मौत

मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। कुढऩी प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर में सोमवार की देर शाम तिरहुत (मल्लिकपुर) नहर टूट गई। नहर का पश्चिमी बांध राम एकबाल सिंह के घर के समीप लगभग 35 फीट में टूट गया। इससे मोहनपुर, शाहपुर दाखली, दरजियां, थतियां नून टोला, किशुनपुर मोहिनी गांव प्रभावित हो गए। दर्जनों घरों में नहर का पानी प्रवेश कर गया है। धान की फसल पानी में पूरी तरह डूब गई। बता दें कि नहर में ओवरफ्लो पानी चल रहा था। घनघोर वर्षा होने से तटबंध कमजोर हो गया था। नहर टूटने की जानकारी मिलते ही बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रंभू ठाकुर व कुढऩी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बीडीओ ने बताया कि नहर टूटने की जानकारी मिलते ही जीरो शून्य बिंदू से नहर में पानी बंद करा दिया गया है।

loksabha election banner

तेज हवा व बारिश में घर गिरने से दो की मौत

पारू थाना क्षेत्र के दो गांवों में तेज हवा और बारिश से घर की दीवार व छप्पर गिर गया जिसमें एक महिला समेत दो लोगो की मौत घटनास्थल पर हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। कमलपुरा पंचायत के मुखिया ललन कुमार दास एवं चिंटू कुमार सिंह ने बताया कि कमलपूरा गांव निवासी 52 वर्षीय हरिशंकर साह झोपड़ीनुमा घर में सो रहे थे। अचानक तेज हवा और बारिश में उनके घर का छप्पर गिर गया जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई।

 वे ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उधर, मोहजमा गांव निवासी गंगा पंडित की 35 वर्षीय पत्नी बबिता देवी घर के अंदर काम कर रही थी। अचानक मिट्टी से निर्मित घर की दीवार गिर गई जिसमें दबकर उनकी  मौत हो गई। वहीं मृतका की तीन पुत्री अर्चना कुमारी 14 वर्ष, प्रतिभा कुमारी12वर्ष और खुशबू कुमारी 8 वर्ष घायल हो गई जिसका इलाज क्लिनिक में कराया जा रहा है। मुखिया ने डीएम से मृतक के परिजन को आपदा कोष से मुआवजा देने की मांग की।

कुढऩी : थाना क्षेत्र की बंगरा वंशीधर पंचायत के वार्ड नं. दो में सोमवार को घर गिरने से स्व. चलित्र ठाकुर की 60 वर्षीय पत्नी जानकी देवी एवं उसका पुत्र गगनदेव शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाल पीएचसी में भर्ती कराया गया। बंदरा : प्रखंड की बडग़ाव पंचायत के बगाही गांव में लगातार हो रही बारिश से शिव नारायण साह का घर गिर गया। इसमें बंधी गाय घायल हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह गाय को बाहर निकाला गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.