Move to Jagran APP

West champaran : बकरी चराने गई महिलाए को बाघ ने मार डाला

वीटीआर के जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके में कई दिनों से घूम रहे एक बाघ ने बकरी चराने गई एक वृद्ध महिला को मार डाला। मृत महिला की पहचान हरकटवा गांव निवासी छठी देवी(65) के रूप में की गई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 09 Feb 2021 05:27 PM (IST)Updated: Wed, 10 Feb 2021 10:22 AM (IST)
West champaran : बकरी चराने गई महिलाए को बाघ ने मार डाला
घटनास्‍थल पर जमा लोगों की भीड (जागरण))

पश्चिम चंपारण, जागरण संवाददाता। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल से  निकल कर रिहायशी इलाके में कई दिनों से घूम रहे एक बाघ ने  मंगलवार को बकरी चराने गई एक वृद्ध महिला को मार डाला। मृत महिला की पहचान हरकटवा गांव निवासी चतुरगुण नाथ की पत्नी छठी देवी(65) के रूप में की गई है।  इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में भारी दहशत है। 

loksabha election banner

छिपे बाघ ने अचानक हमला बोला :

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक छठी देवी एक बागीचे में बकरी चरा रही थी। उसी दौरान वहां छिपे बाघ ने अचानक निकलकर पीछे से उसपर हमला कर दिया। बाघ ने महिला के सिर पर पहला प्रहार किया, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई।  मृत महिला के पति चतुरगुण नाथ व पुत्र गंगानाथ ने बताया कि जंगल से सौ मीटर की दूरी पर वह एक बागीचा में बकरी चरा रही थी। उसी क्रम में बाघ निकला और झपट्टा मारकर  महिला को कब्जे में ले लिया और उसी जगह मार डाला। 

वन विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश : 

घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंचे वन विभाग के कर्मियों के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण परमेश्वर नाथ, मोहन कुमार, सोनू कुमार ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण महिला की जान गई है। चार दिनों से इलाके में बाघ का दहशत है। लेकिन वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हंगामे की सूचना पर  पर एसएसबी मंगुराहां कैम्प के पदाधिकारी, जवान एवं वन कर्मी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  

वनकर्मी बाघ के पगमार्क की ट्रैकिंग कर रहे :

मंगुराहां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार पाठक ने बताया कि बाघ ने महिला को मारा है। वनकर्मी बाघ के पगमार्क की ट्रैकिंग कर रहे हैं। महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके स्वजन को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.