मादक पदार्थ के साथ सदर पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा
सदर थाने की पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर मादक पदार्थ के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

मुजफ्फरपुर : सदर थाने की पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर मादक पदार्थ के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके ठिकाने से एक बिना नंबर की स्कूटी भी जब्त की गई है। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मझौलिया में मादक पदार्थ की पुड़िया बेची जा रही है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो गाड़ी देख कर युवक भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने कई तरह का नाम बताए। सख्ती से पूछताछ में उसकी पहचान मझौलिया के मो. जावेद उर्फ चौआ के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से सात पुड़िया मादक पदार्थ मिला। सत्यापन में पता चला कि चौआ शातिर है। उसके द्वारा पूर्व में चोरी व छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। तीन बार वह जेल जा चुका है। वहीं डुमरी शिव मंदिर के समीप से बिना नंबर की स्कूटी सवार दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों की पहचान भगवानपुर के राहुल कुमार व भामानगर के अमन कुमार के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर राहुल के पास से चार पुड़िया मादक पदार्थ जब्त किया गया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।
मोबाइल छिनतई में बाइकर्स बदमाश पकड़ाया, पूछताछ
ब्रहमपुरा इलाके में गत महीने एक व्यक्ति से मोबाइल छिनतई कर ली गई थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में सिकंदरपुर बाध इलाके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गत महीने चाणक्यपुरी के उमेश कुमार तिवारी से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था। मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल काल डिटेल्स के आधार पर आरोपित को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि एक युवक से उसने मोबाइल खरीदा था। वर्तमान में वह जेल में बंद है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई चल रही है।
Edited By Jagran