Move to Jagran APP

दाखिल-खारिज के हजारों आवेदन लटके, सीओ के वेतन बंद Muzaffarpur News

सेवानिवृत्ति को देखते हुए सकरा के अंचलाधिकारी को मिली राहत। 63 हजार से अधिक आवेदनों में 42 हजार से अधिक लंबित होने के कारण राजस्व व भूमि सुधार विभाग नाराजगी जता चुका है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 01 Sep 2019 07:20 AM (IST)Updated: Sun, 01 Sep 2019 07:20 AM (IST)
दाखिल-खारिज के हजारों आवेदन लटके, सीओ के वेतन बंद Muzaffarpur News
दाखिल-खारिज के हजारों आवेदन लटके, सीओ के वेतन बंद Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। निर्धारित समय में दाखिल-खारिज के आवेदनों का निष्पादन नहीं करने वाले अंचलाधिकारियों का वेतन बंद कर दिया गया है। हालांकि, सेवानिवृत्ति को देखते हुए सकरा के सीओ को इससे राहत दी गई है। विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले में करीब 40 हजार आवेदन लंबित हैं। इसमें से 36 हजार आवेदनों के निष्पादन की समय सीमा भी समाप्त हो गई है। इसमें मुशहरी, कांटी, कुढऩी, मीनापुर की स्थिति काफी खराब है।

loksabha election banner

विभाग जता चुका है नाराजगी

63 हजार से अधिक आवेदनों में 42 हजार से अधिक लंबित होने के कारण राजस्व व भूमि सुधार विभाग नाराजगी जता चुका है। विभाग ने आरटीपीएस (लोक सेवाओं का अधिकार) में दाखिल-खारिज के मामलों के निष्पादन की समय सीमा 21 दिन तय की थी। मगर, इस समय सीमा के बाद भी आधे आवेदनों का भी निष्पादन नहीं किया गया। विभाग का निर्देश है कि आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का निर्णय हर हाल में 21 दिनों में कर दिया जाना है।

निर्धारित समय में आवेदनों का निष्पादन नहीं किए जाने का आंकड़ा

अंचल  आवेदन  लंबित

मुशहरी 9550 5867

कांटी 9130 4302

पारू 2232 1054

मोतीपुर 3449 2051

साहेबगंज 3786 2085

कुढऩी 7713 4591

सरैया 3476 1746

मड़वन 4739 2448

सकरा 3110 1620

मुरौल 715 215

बंदरा 1170 859

बोचहां 1843 1054

मीनापुर 5110 3446

गायघाट 2140 1317

औराई 3059 1793

कटरा 2039 1500

कुल 63261 35948 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.