Move to Jagran APP

यह केवल बिहार में ही हो सकता, टीके की आपूर्ति से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण

समस्तीपुर में सामने आई गड़बड़ी। अब लीपापोती की तैयारी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से पर्दाफाश। फरवरी 2021 में जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 18 हजार 68 वैक्सीन की आपूर्ति हुई थी। इसके एवज में स्वास्थ्य विभाग के सरकारी पोर्टल पर 18 हजार 654 डाटा अपलोड है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 09:25 AM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 10:46 PM (IST)
यह केवल बिहार में ही हो सकता, टीके की आपूर्ति से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण
गड़बड़ी को डाटा फीडिंग की चूक बताकर रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।

समस्तीपुर, [प्रकाश कुमार]। वैसे तो सरकारी विभागों में आंकड़ों की 'हेराफेरी' कोई नई बात नहीं है। लेकिन, कई बार इस 'हेराफेरी' में कर्मी से लेकर अधिकारी तक उलझ जाते हैं। ताजा मामला समस्तीपुर स्वास्थ्य विभाग का है। यहां वैक्सीन आपूर्ति से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण कर दिया गया है। इसका पर्दाफाश स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से ही हुआ है। अब इस गड़बड़ी को डाटा फीडिंग की चूक बताकर रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण की समीक्षा के दौरान मामला सामने आया कि नियमित टीकाकरण के तहत निमोनिया समेत 13 अन्य बीमारियों से बचाने के लिए जिले में पीसीवी (न्यूमोकॉकल कंजुगेट वैक्सीन) आपूर्ति से अधिक बच्चों को लगाई गई है। फरवरी, 2021 में जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 18 हजार 68 वैक्सीन की आपूर्ति हुई थी। इसके एवज में स्वास्थ्य विभाग के सरकारी पोर्टल पर 18 हजार, 654 डाटा अपलोड है। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समस्तीपुर, विभूतिपुर, बिथान, खानपुर, मोरवा, पूसा और ताजपुर के आंकड़ों में अंतर पाया गया है।

बिथान की रिपोर्ट में सबसे अधिक गड़बड़ी 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिथान से प्राप्त रिपोर्ट में सबसे अधिक गड़बड़ी मिली है। यहां 804 डोज की खपत में 1017 बच्चों को टीका दिया गया है। इस प्रकार यहां 213 डोज का अंतर है। विभूतिपुर प्रखंड दूसरे नंबर पर है। यहां 644 डोज की खपत में 795 बच्चों का टीकाकरण हुआ है। समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि वैक्सीन खपत से अधिक बच्चों को टीकाकरण करने की रिपोर्ट मिली थी। डाटा भरने के क्रम में मानवीय चूक से इस तरह की गड़बड़ी हुई है। इसमें सुधार करा लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Crime: बर्तन धो रही किशोरी का मुंह दबाया, कंधे पर उठाया और लीची बगान में ले जाकर बारी-बारी से...

यह भी पढ़ें: Bihar News: चनपट‍िया व‍िधायक को फोन पर 'हाल क्‍या है द‍िलों का न पूछो सनम' कहना दारोगा पर कहर ढा गया, न‍िलंब‍ित

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार पर लालू के लाल तेज प्रताप यादव का तंज, की तैनु "हाफ़ पैंट" सूट करदा...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.