देश में अमन चैन के लिए निकली 351 फीट की तिरंगा यात्रा मुजफ्फरपुर में रही आकर्षण का केंद्र
मुजफ्फरपुर शहर में रामगढ़ परिवार की तरफ से 26 जनवरी व 15 अगस्त को हर वर्ष निकाली जाती है तिरंगा यात्रा। यह रामगढ़ चौक से शुरू होता है। फिर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस रामगढ़ चौक पहुंचती है।

मुजफ्फरपुर, जासं। शहर में गणतंत्र दिवस पर 351 फीट के तिरंगा के साथ निकली यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। जहां से तिरंगा यात्रा गुजरी हर कोई सम्मान में खड़े हो गए। लोगों मे देशभक्ति का जज्बा भी बनता गया।
दरअसल यह यात्रा शहर के रामगढ़ परिवार की तरफ से हर वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त के निकाली जाती है। यह रामगढ़ चौक से शुरू होता है। फिर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस रामगढ़ चौक पहुंचती है। इसमें रामगढ़ परिवार के अलावा सैकड़ों युवक और बुजुर्ग शामिल होते हैं।
रामगढ़ परिवार के रोहित केवट और सोनू ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। यह तिरंगा भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। वे लोग यही कामना करते हैं कि देश में अमन-चैन बना रहे। सभी भाईचारे के साथ रहें।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा रामगढ़ चौक से शुरू हुई। इसके बाद सरैयागंज टावर, पंकज मार्केट, सोनरपट्टी, साहू रोड, हरिसभा, कल्याणी, मोतीझील, इस्लामपुर, कंपनीबाग होते हुए फिर रामगढ़ चौक पर समाप्त हो गई। यात्रा में हर्ष अग्रवाल, सोनू चौहान, विक्की महतो, अरुण मेहता, मनीष चौहान, दशरथ चौहान, विकाश चौहान, रौनक कुमार आदि शामिल थे।
प्रतिभा सम्मान समारोह
कुढनी (मुजफ्फरपुर) । गणतंत्र दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दरियापुर कफेन पंचायत की पूर्व सरपंच उषा देवी द्वारा किया गया। समारोह में वर्ष 2021 के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण पंचायत के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। समारोह में प्रो. विनीत कुमार, गौतम कुमार, विनोद चौधरी, अजीत कुमार, नवीन झा, प्रेम झा, शशि कुमार झा, राहुल कुमार सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन विनय कुमार भारती ने किया।
पूर्व विधायक ने महादलित टोले में किया झंडोत्तोलन
मुशहरी।: गणतंत्र दिवस पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने बैकटपुर पंचायत के द्वारिकानगर महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन किया। मौके पर कुमार सिंह, शंभू शर्मा, चंद्रभूषण ठाकुर, मोहन ठाकुर, विमल मिश्रा, रामचंद्र राय, मोतीलाल साह, प्रभा देवी, मिंतरा देवी, रीता देवी आदि मौजूद रहे।
Edited By Dharmendra Kumar Singh