Move to Jagran APP

Bihar: 'लाओ गंगाजल सब पबित्तर कर देंगे!'..... जिस मंच पर कन्हैया ने दिया भाषण, छात्रों ने उसे धोकर किया शुद्ध

LNMU के राज मैदान में चार फरवरी को कन्‍हैया कुमार की सभा हुई थी। शुक्रवार को मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र संघ के सदस्यों ने गंगाजल से धोकर सभास्थल का शुद्धीकरण किया।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 06:30 PM (IST)Updated: Sat, 08 Feb 2020 10:43 PM (IST)
Bihar: 'लाओ गंगाजल सब पबित्तर कर देंगे!'..... जिस मंच पर कन्हैया ने दिया भाषण, छात्रों ने उसे धोकर किया शुद्ध
Bihar: 'लाओ गंगाजल सब पबित्तर कर देंगे!'..... जिस मंच पर कन्हैया ने दिया भाषण, छात्रों ने उसे धोकर किया शुद्ध

दरभंगा, जेएनएन। students purified the stageon which Kanhaiya gave the speech:  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) के सभा स्‍थल को विश्‍वविद्यालय छात्र संघ के अध्‍यक्ष ने गंगाजल से धोकर मंच का शुद्धीकरण किया। इस मैदान पर 4 फरवरी को कन्‍हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की सभा हुई थी। इसके बाद छात्रों ने सबसे पहले झाडू व पानी से धोया, उसके बाद गंगाजल से मंच को पवित्र किया। छात्र संघ अध्‍यक्ष (Student union president) ने कहा कि लोगों को दिग्‍भ्रमित किया जा रहा है। यह पूरा वाकया शुक्रवार अपराह्न बाद का है। शनिवार को भी यह मामला छाया हुआ है।

loksabha election banner

बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज मैदान (Raj Maidan) में चार फरवरी को कन्हैया कुमार आए थे। उन्‍होंने सभा को संबोधित किया । उसके बाद शुक्रवार को मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र संघ के सदस्यों ने सभा स्‍थल का गंगाजल से शुद्धीकरण (Purification) किया। मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने पहले मंच को झाड़ू व पानी से धोया उसके बाद गंगाजल से मंच को पवित्र किया।

आलोक बोले- CAA के नाम पर कर रहे दिग्भ्रमित

आलोक ने कहा कि कन्हैया कुमार पूरे देश में सीएए व एनआरसी के मुद्दे पर मासूम जनता को दिग्भ्रमित कर आपसी भाईचारे में दरार डालने का काम कर रहा है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। छात्र संघ कन्हैया के मनसूबे को कभी कामयाब होने नहीं देगा। छात्रसंघ कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार जेएनयू के बाद पूरे बिहार में भय का माहौल पैदा कर अपनी राजनीति को चमकाना चाहता है।

प्रीति बोली- बेगूसराय की जनता ने बता दिया है औकात

महासचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि बेगूसराय की जनता ने बता दिया है कि कन्हैया की क्या औकात है। लेकिन, फिर भी वह लगातार देश को तोडऩे की कोशिश कर रहा है। मौके पर एमआरएम कॉलेज की अध्यक्ष पूजा कुमारी, शीतल चौधरी, राघव आचार्य, सौरभ कुमार, अमन कुमार, रोहित कुमार, विष्णु कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.