मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शुक्रवार की रात लूट के दौरान नगीना मल्लिक की पत्नी नेमा देवी (63) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब उसके पति गांव में ही भोज खाने गए थे। लुटेरे घर में रखे 10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। भोज खाकर घर लौटे नगीना मल्लिक खून से सनी पत्नी की लाश देख बदहवास हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुप्पी पुलिस ने जांच की। वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतका के देवर रामफल मल्लिक ने बताया कि उसकी भाभी को शुक्रवार को गांव के एक व्यक्ति ने 10 हजार रुपये दिए थे। रात में भतीजा किशोरी मल्लिक के यहां शादी का भोज था। वे अपने भाई के साथ उसके यहां भोज खाने गए थे। भाभी घर में अकेली थीं। भोज खाकर भाभी के लिये खाना लेकर लौटा तो देखा कि किसी ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। घर में रखे रुपये भी गायब थे।
इधर, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार उक्त महिला बेहद गरीब थी। सड़क के किनारे झोपड़ी में अपने पति के साथ रहती थी। बताया कि इस परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था। जांच की जा रही है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।