Move to Jagran APP

शाहपुर पटोरी-बरौनी रेलखंड पर नन इंटरलाकिंग कार्य को लेकर 20 ट्रेनों का परिचालन रद

विद्यापतिधाम बछवाड़ा और मोहिउद्दीनगर रेलवे स्टेशन पर 7 से 13 मई तक चलेगा कार्य। निर्धारित समय के बाद वास्तविक मार्गों से परिचालित होंगी ट्रेनें।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 07 May 2019 01:28 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 01:28 PM (IST)
शाहपुर पटोरी-बरौनी रेलखंड पर नन इंटरलाकिंग कार्य को लेकर 20 ट्रेनों का परिचालन रद
शाहपुर पटोरी-बरौनी रेलखंड पर नन इंटरलाकिंग कार्य को लेकर 20 ट्रेनों का परिचालन रद

समस्तीपुर, जेएनएन। पूर्व मध्य रेल स्थित सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी रेलखंड पर स्थित विद्यापतिधाम, बछवाड़ा और मोहिउद्दीनगर स्टेशन पर नन इंटरलाकिंग (एनआइ) कार्य किया जाएगा। इसको लेकर 7 से 13 मई तक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर परिचालित किया जाएगा। जबकि 20 ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है। इसके अलावा 19 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित, पांच ट्रेनों का संक्षिप्त समापन और पांच ट्रेनों का समय परिवर्तित कर परिचालित की जाएगी। मुजफ्फरपुर-सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर बरौनी स्टेशन और बरौनी-पटना-बरौनी सवारी गाड़ी शाहपुर पटोरी स्टेशन से ही परिचालित होगी।

loksabha election banner

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद
समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 63215 सवारी गाड़ी व मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 63216 सवारी गाड़ी 7 से 13 मई तक रद रहेगी। समस्तीपुर से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 75240 सवारी गाड़ी व बरौनी से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 75239 सवारी गाड़ी 8 से 13 मई तक रद कर दिया गया है।
   इसके अलावा बरौनी से पाटलिपुत्र के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 63287 सवारी गाड़ी, पाटलिपुत्र से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 63288 सवारी गाड़ी, मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 63265 सवारी गाड़ी, पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 63266 सवारी गाड़ी, बरौनी से मोकामा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 63273 सवारी गाड़ी व मोकामा से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 63274 सवारी गाड़ी 7 से 13 मई तक रद रहेगी।
   इसके अलावा बरौनी से दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04023 एक्सप्रेस 7, 10 एवं 14 मई को, दिल्ली से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04024 एक्सप्रेस 9 एवं 13 मई को, बरौनी से उधरना के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 09028 एक्सप्रेस 9 मई को, उधना से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 09027 एक्सप्रेस 7 मई को, बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02062 एक्सप्रेस 10 मई को रद कर दिया गया है।
   वहीं लोकमान्य तिलक से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 01133 एक्सप्रेस 9 मई को, बरौनी से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04403 एक्सप्रेस 8 एवं 11 मई को, नई दिल्ली से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04404 एक्सप्रेस 7 एवं 10 मई को, अगरतल्ला से हबीबगंज के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 01666 एक्सप्रेस 11 मई को व हबीबगंज से अगरतल्ला के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 01665 एक्सप्रेस 8 मई को रद रहेगी। 

मार्ग परिवर्तित होकर परिचालित होने वाली ट्रेनें

ट्रेन संख्या 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस 9 मई को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन रेलखंड होकर परिचालित होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 20506 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 9 एवं 12 मई को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड होकर, ट्रेन संख्या 22412 आनंद विहार-नहरलागुन एक्सप्रेस 9 एवं 12 मई को पटना-मोकामा रेलखंड होकर, ट्रेन संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस 9 मई को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन रेलखंड होकर, 

ट्रेन संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 10 मई को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन रेलखंड होकर परिचालित होगी।

   ट्रेन संख्या 15934 अमृतसर-डिब्रुगढ़ टाउन एक्सप्रेस 10 मई को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन रेलखंड होकर, ट्रेन संख्या 14617 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 10 से 13 मई तक समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा रेलखंड, ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 9 से 12 मई तक मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड,  ट्रेन संख्या 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस 10 मई को पटना-मोकामा रेलखंड होकर गुजरेगी।

   वहीं  ट्रेन संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 10 से 13 मई तक पटना-मोकामा-बरौनी रेलखंड, ट्रेन संख्या 13206 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 10 से 13 मई तक पटना-मोकामा रेलखंड, ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 10 से 13 मई तक पटना-मोकामा-बरौनी बाईपास रेलखंड होकर परिचालित होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.