Move to Jagran APP

बंदी का रहा मिलाजुला असर, राजद-कांग्रेस का रहा समर्थन

बालिका गृह में हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में वामदलों के बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाजुला असर दिखा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Aug 2018 11:49 AM (IST)Updated: Fri, 03 Aug 2018 12:15 PM (IST)
बंदी का रहा मिलाजुला असर, राजद-कांग्रेस का रहा समर्थन
बंदी का रहा मिलाजुला असर, राजद-कांग्रेस का रहा समर्थन

मुजफ्फरपुर । बालिका गृह में हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में वामदलों के बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाजुला असर दिखा। कई स्थानों पर राष्ट्रीय उच्च पथ व राजकीय उच्च पथ को बाधित किया गया। कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। मुशहरी: प्रखंड के नरौली में संयुक्त वामदल द्वारा सड़क जाम किया गया। नेतृत्व मो. इलियास व दिनेश भगत ने किया। बिहार बंद के दौरान नीम चौक तथा केशव चौक पर स्टेट हाइवे एवं मोतीपुर मार्ग पर चक्का जाम रहा। बंदी का नेतृत्व नागा दुबे, भूपनरायण सिंह, यादवलाल पटेल, दिल मोहम्मद, विश्वकर्मा शर्मा, अतिकुर्रहमान, रामनाथ पासवान, राधिका रमण तथा रमेश राम ने किया। कुढ़नी : तुर्की चौक के समीप पटना -मुजफ्फरपुर एनएच को दो घटे तक जाम किया। कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को बर्खास्त करने की माग कर रहे थे। मौके पर होरिल राय, सुंदरेश्वर सहनी, गौरीशकर साह, सितबिया देवी,बलकेशिया देवी ,गुड्डू माझी ,सिराजु दौला, राजेश राम आदि थे। सरैया : राजद के वरिष्ठ नेता शकर प्रसाद यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू साह के नेतृत्व मे जुलूस निकाला गया जो मनिकपुर चौक होते हुए सरैया पहुंचा। जुलूस में काग्रेस के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नगीना दास, लोकतात्रिक जनता दल के नंदकिशोर राय आदि शामिल थे। वहीं, अहले सुबह से ही एसयूसीआइ कम्युनिस्ट के कार्यकर्ता झडा बैनर के साथ सड़क पर उतर एनएच 102 को जाम कर दिया। प्रखंड इंचार्ज योगेंद्र राम व राज्य कमेटी सदस्य अशोक कुमार सिंह ने नेतृत्व किया। सिवाईपट्टी : थाना क्षेत्र के करचौलिया चौक पर सोनफी यादव के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर-शिवहर व मधुबन सड़क को जाम किया। मौके पर रमेश यादव, विनोद राय, रामप्रवेश राय, सकलदेव पासवान, रामदेव राम, सकलदेव राम, सियाराम राय आदि थे। औराई : स्थानीय लोहिया चौक सहित अन्य स्थानों पर सड़क जाम के साथ जुलूस निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने लोहिया चौक की सभी प्रतिष्ठानों के साथ प्रखंड, अंचल, बीआरसी कार्यालय, सरकारी गोदाम को बंद कराया। मौके पर अशर्फी राय, मोहम्मद हीरा, रंजीत पासवान, मोहम्मद तौफीक ,सदरउल हसन, मुकेश सहनी, जमील अख्तर, मनी कुमार, गोपाल राय, गुड्डू सिंह ,अनीसुर रहमान मोहम्मद नूर, काग्रेस के वरीय नेता नवल किशोर ठाकुर, अशफाक अहमद राईन, अमित यादव, अर्जुन माझी, दिलीप राय, मुकेश सहनी आदि थे। मड़वन : राजद नेता मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में करजा चौक पर एनएच एक सौ दो को जाम कर दिया। वहीं चौक की दुकानें बंद करा दी। उधर हम नेता अंकेश कमार के नेतृत्व में रौतिनिया पेट्रोल पंप के समीप एनएच एक सौ दो को जाम किया गया। बंद समर्थको में अशोक कुमार, दिलीप पासवान, पप्पू बैठा, कर्ण कुमार, रणवीर कुमार आदि शामिल थे। मोतीपुर : राजद विधायक नंदकुमार राय के नेतृत्व में पहले मोतीपुर बाजार को पूर्णत: बंद कराया। फिर विभिन्न कार्यालयों को बंद कराया। हालाकि कार्यकर्ताओं ने एनएच पर गाड़ियों के परिचालन को बाधित नहीं किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो.जावेद, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष लालन प्रसाद यादव,कामरेड रघुवर भगत,उप प्रमुख मासूम गौहर,मो. नसीरुद्दीन ,कृष्णा कुमार चौधरी, उमेश राय, संजीव कुमार,रामप्रवेश राय, अजय कुमार राय, काशी महतो आदि थे। बड़गाव चौक पर यातायात शातिपूर्ण से बंद किया गया। भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामबली मेहता और सीपीआइ के अंचल मंत्री सुनील श्रीवास्तव ने नेतृत्व किया। मौके पर अजीत कुमार महेश महतो संजय दास गीता देवी, इसराइल, चंद्रकला देवी रेणु देवी, इंदू देवी, जनक पासवान, जगतरणी देवी, देवेंद्र पासवान, रीझन पासवान, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष सहनी, युवा राजद अध्यक्ष विनय कुमार यादव, रघुवंश राय, सहितलाल राय, चंदेश्वर राय, सुरेंद्र कुमार उर्फ शोले, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू कुमार नथुनी कुमार ठाकुर श्याम कुमार साहनी रघुवंश राय शोभित राय मो. मुन्ना नंदू राय आदि थे।

loksabha election banner

बिहार बंद का असर मीनापुर में कम दिखा। एसयूसीआइ कम्युनिस्ट के मीनापुर अंचल इंचार्ज श्यामचंद्र यादव के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के सामने मुजफ्फरपुर शिवहर मुख्य पथ को जाम कर दिया। गायघाट :दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 ठीकापाही चौक के समीप ढ़ाई घटे तक सड़क जाम कर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सभा भी की गई जिसकी अध्यक्षता रामभजन सिंह ने की जबकि संचालन वीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। मौके पर जिला कमेटी सदस्य चंद्रशेखर कुमार उपाध्याय ,कैलाश प्रसाद सिंह,चतुरी शर्मा, विजय शकर सिंह,मदन झा,रामभजन सिंह ,नीलम देवी ,सामवती देवी,सुनैना देवी आदि मौजूद थीं। इधर, फारवर्ड ब्लॉक के बैनर तले मैठी चौक पर एनएच 57 को जाम कर दिया गया। मौके पर राकेश सिंह प्रमोद पटेल मंसूर आलम संजय सिंह मछीया देवी मदीना खातून चन्देश्वर पासवान कुशेश्वर राय थे। बोचहां : मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन को एतवारपुर, बोचहा सहित अन्य जगहों पर भाकपा माले के नेतृत्व में जाम किया गया। नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी ने किया। मौके पर राज्य परिषद् सदस्य बिंदेश्वर साह, रामनंदन पासवान, वीरेंद्र पासवान, कनतकिशोर राय, इंदरजीत कुमार बबलू, राजकिशोर सहनी, दिनेश ठाकुर,मो करीम,अजय कुमार,रामनाथ साह,मो जककी,विलास साह,सत्य नारायण चौधरी, चंदेश्वर चौधरी, रामविलास राय आदि थे। ग्रामीण क्षेत्रों में बंदी का रहा मिलाजुला असर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.