समस्तीपुर, जेएनएन। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ के निकट हुई सड़क दुर्घटना में रोसड़ा थाना के पवड़ा निवासी एक महिला समेत दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बुरी तरह जख्मी 3 लोगों को सदर अस्पताल लखनऊ पहुंचाया गया। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज जारी है। मृतकों की पहचान गांव के रामप्रीत चौरसिया की पत्नी मीरा देवी (45) तथा विलट चौरसिया के पुत्र जय प्रकाश चौरसिया (40) है। जबकि बुरी तरह जख्मी रामप्रीत चौरसिया (50) रामकृष्ण चौरसिया (56) तथा महेश कुमार पंकज (45) का इलाज जारी है।
रोसड़ा के सोनूपुर दक्षिण पंचायत के चौरसिया टोला वार्ड नंबर 10 निवासी पूरा परिवार दिल्ली से स्कार्पियो से अपने घर लौट रहा था। रविवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहन का अगला टायर फट गया । और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। रामप्रीत चौरसिया की मां का निधन चार दिन पूर्व हो गया था । हरिद्वार में अंतिम संस्कार करने के पश्चात अपने परिवार के साथ सभी अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में यह घटना घटित हुई।
महज 4 दिनों में मां और पत्नी दोनों को खो दिया रामप्रीत ने
केवल 4 दिनों के अंतराल में 50 वर्षीय रामप्रीत चौरसिया ने पहले अपनी मां और फिर पत्नी को भी गवा दिया। विधि के विधान ने बुरी तरह जख्मी रामप्रीत को झकझोर के रख दिया । वर्षों से रामप्रीत पूरा परिवार दिल्ली में ही रह कर जीवन यापन करता है। 4 दिन पूर्व मां की मृत्यु हो गई । बड़े भाई रामकृष्ण चौरसिया द्वारा हरिद्वार में मुखाग्नि के साथ अंतिम संस्कार किया गया । गांव समाज में पहुंचकर श्राद्ध कर्म करने के लिए वह पूरे परिवार के साथ निकला था। लेकिन इस दुर्घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया। मृतक मीरा देवी 3 बच्चे की मां थी। पुत्र दीपक एवं काकू तथा पुत्री ज्योति कुमारी भी दिल्ली में ही रह रहे हैं। घटना की खबर मिलते ही सभी रोते बिलखते लखनऊ पहुंच चुके हैं।
जवान मे ही विधवा बनी अरहुल देवी, रानी के सर से उठा पिता का साया
लखनऊ में सड़क दुर्घटना में जयप्रकाश चौरसिया की हुई मौत से 35 वर्षीय अड़हुल देवी जवान में ही विधवा हो गई। वहीं एक मात्र 12 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के सर से पिता का साया उठ गया है। मौत की खबर मिलते ही पत्नी व पुत्री दोनो बेसुध हो गए। अन्य परिजनों का भी रो- रो कर बुरा हाल है। रविवार की सुबह हई घटना की सूचना मिलने पर पवड़ा में रामकृष्ण चौरसिया के घर के सामने लोगों का जमावड़ा लग गया। पूरा चौरसिया टोला मातमी सन्नाटे में है। सूरज चौरसिया, रोशन कुमार, बम बम चौरसिया, अरविंद चौरसिया एवं गौरीशंकर चौरसिया ने कहा कि इस दुर्घटना से चौरसिया टोला को एक बड़ी क्षति हुई है। मृतक देवर-भाभी अत्यंत ही व्यवहार कुशल थे। मृतक जयप्रकाश की भाभी राम कुमारी देवी, सरिता देवी एवं संगीता देवी तथा चाची कमली देवी आदि का रो रो कर बुरा हाल था।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO